#अपराध

January 1, 2026

हिमाचल में मामूली बहस पर दिखाई गुंडागर्दी, होटल मालिक के साथ जो हुआ- कर देगा हैरान

गाड़ी लेकर फरार चल रहे 4 लोग

शेयर करें:

Himachal News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सरेआम गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई हैं। मामूली विवाद को लेकर एक होटल मालिक पर कुछ लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पूरी वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जो अब सामने आई है। वहीं होटल मालिक ने जो वीडियो खुद बनाया, वो भी सामने आया है जिसमें सरेआम गुंडागर्दी दिखाई दे रही है।

वारदात के बाद से फरार चारों आरोपी

वारदात सुंदरनगर के हराबाग क्षेत्र की है जो 30 दिसंबर देर शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि होटल गार्डन ईव में चार लोगों ने मामूली बहस के बाद होटल मालिक पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। हमलावरों में 1 किन्नर और 3 अन्य युवक शामिल बताए जा रहे हैं जो फिलहाल फरार हैं।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में छिन गई 3 परिवारों की खुशियां, न्यू ईयर मनाकर लौटते वक्त ट्रक के नीचे आई कार

खाना लेट होने पर शुरू किया हंगामा

मंगलवार देर शाम होटल के बाहर एक स्विफ्ट डिजायर कार आकर रूकी जिसमें एक किन्नर और तीन अन्य लोग सवार थे। ढाबे पर काम करने वाले सचिन ने बताया कि चारों होटल के अंदर आए और खाना ऑर्डर किया। खाने में थोड़ी देर हुई तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

बहस के बीच गालियां देने लगा किन्नर

जब कैश काउंटर पर खड़े होटल मालिक ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा तो वे बहस पर उतर आए। किन्नर ने तो गालियां देना शुरू कर दिया। दो लोग जिनके हाथ में चाकू थे, वे होटल मालिक को कैश काउंटर से खींचकर बाहर ले गए। होटल मालिक द्वारा वीडियो बनाने पर वे लोग और भड़क गए। सचिन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की करने की कोशिश की। 

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में डिलिवरी बॉय ने पहले पिया फिनाइल- फिर पंखे से झू*ला, परिवार ने खोया कमाऊ बेटा

AIIMS  में चल रहा घायल का उपचार

जब सचिन पुलिस को सूचना देने के लिए अंदर गए तो आरोपियों ने पीछे से होटल मालिक पर चाकू से वार कर दिया और गाड़ी लेकर सुंदरनगर की ओर भाग गए। घायल होटल मालिक की पहचान सुंदरनगर निवासी ललित के रूप में हुई है जो नौसेना से सेवानिवृत्त हैं और हराबाग में अपना होटल चलाते हैं। फिलहाल ललित का AIIMS बिलासपुर में उपचार चल रहा है। DSP सुंदरनगर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख