#अपराध

December 10, 2025

हिमाचल पुलिस का तगड़ा एक्शन : 7 युवकों को किया अरेस्ट, ढेर सारा चिट्टा-चरस बरामद

ऑनलाइन कर रहे नशे की खरीद फरोख्त 

शेयर करें:

Drug Trafficking

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस इन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला कुल्लू जिले से रिपोर्ट हुआ है, जहां पर पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में कुल सात नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। 

कार से चिट्टे की खेप बरामद 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को यह बड़ी सफलता उस समय हासिल की, जब भुंतर थाना टीम कुल्लू जिले के हाथीथान गोल चौक के पास नाका लगाकर गाड़ीयों की नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान  एक कार  को तलाशी के लिए रोका गया तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: सांसद कंगना ने राहुल गांधी के चरित्र पर दिया विवादित बयान, बोली- उस व्यक्ति में कोई दम नहीं

गिरफ्तार आरोपीयों की पहचान कुलदीप उम्र 23 साल, सन्नी कुमार उम्र 34 साल, राज कुमार उम्र 33 साल के रूप में की गई है, जो कि कुल्लू जिला के तहत आते भुंतर के रहने वाले हैं। इनके अलावा अन्य दो आरोपी शबीर सिंह उमे 24 साल व सन्नी उम्र 18 साल के हैं, जो कि पंजाब अमृतसर जिले के रहने वाले हैं

ऑनलाइन कर रहे नशे की खरीद फरोख्त 

वहीं, दूसरा मामला भी कुल्लू जिले के भुंतर क्षेत्र से सामने आया है। जहां पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने वाले विशाल ने बताया कि उसने कसोल स्थित एक बेकरी शॉप से एक पार्सल उठाया था। पार्सल हाथ में लेते ही उसे इसके अंदर रखी वस्तु पर शक हुआ। संदेह गहराने पर उसने पार्सल को डिलीवर करने के बजाय सीधे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने जब पार्सल खोला, तो उसमें से 151 ग्राम चरस बरामद हुई।

शक के आधार पर ली तलाशी

तीसरा मामला बिलासपुर जिले के कीरतपुर–नेरचौक फोरलेन का है, जहाँ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। सदर थाना पुलिस की एक टीम मंडी-भराड़ी के पास फोरलेन पर गश्त कर रही थी और शाम के समय वहाँ नाका लगाया गया था। इसी दौरान एक बाइक (HP 82-1474) पर सवार दो युवक वहाँ से गुज़रे।

यह भी पढ़ें:HRTC ने टेके घुटने- 422 घाटे के रूट होंगे सरेंडर, निजी ऑपरेटरों को सौंपने की तैयारी

पुलिस को उन पर शक हुआ, इसलिए उन्हें रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 4.8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान, अमित कुमार उम्र 27 साल, निवासी कुम्मी,जिला मंडी और मनोज कुमार उम्र 24 साल निवासी घट्टा जिला मंडी के रूप में की गई है।

सभी नशा तस्कर अरेस्ट 

पुलिस टीम ने तीनों मामलों में पकड़े गए 7 आरोपीयों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। जांच का फोकस इस बात पर है कि यह नशीला पदार्थ किससे खरीदा गया, किन-किन क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी और इसके पीछे कौन-कौन सक्रिय हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख