#अपराध
February 10, 2025
हिमाचल: चिट्टा तस्कर 51 बैंक खातों से करते थे करोड़ों का लेन-देन, ऐसे हुए खुलासा
शिमला पुलिस की मनी ट्रेल जांच शुरू, 26 तस्कर हो चुके हैं गिरफ्तार
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस ने उत्तरी भारत में चल रहे नशे के रैकेट शाह गैंग के 51 बैंक खातों को फ्रीज किया है, जिनसे 5 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल का खुलासा हुआ है। यह रैकेट चिट्टा तस्करी से जुड़ा हुआ था, जिसमें UPI खातों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
शिमला पुलिस ने शाह गैंग के मुख्य सरगना संदीप शाह और उसके 26 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। संदीप शाह पंजाब और हरियाणा में भी वांटेड था और उसका नेटवर्क शिमला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था। वहीं खबर तो ये भी सामने आई है कि इस गैंग में 400 से अधिक पैडलर थे जो नशे की सप्लाई करते थे।
जांच में यह सामने आया है कि शाह गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई चेन तैयार की थी। पुलिस के अनुसार, शाह गैंग के नेटवर्क से चिट्टे के मामलों में अधिकांश सप्लाई भेजी जाती थी।
शिमला पुलिस ने शाह गैंग के तस्करों की मनी ट्रेल की जांच की है, जिसमें 4 से 5 करोड़ रुपये का लेन-देन होने का खुलासा हुआ है। यह तस्करी की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा है कि शिमला पुलिस उन लोगों की जमानत रद्द करने के लिए अदालत में याचिका दायर करेगी, जो बार-बार नारकोटिक्स अपराधों में संलिप्त हो रहे हैं।
शिमला पुलिस ने छह महीने की मेहनत के बाद कोलकाता से शाह गैंग के मुख्य सरगना संदीप शाह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे एयरलिफ्ट करके शिमला लाया और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने मिशन क्लीन अभियान के तहत शाह गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अब इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।