#अपराध

January 14, 2026

टहलता हुआ हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, तलाशी लेने पर मिला ढेर सारा चिट्टा- पहुंचा जेल

नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही पुलिस

शेयर करें:

Drug Free Himachal

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती जिला किन्नौर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूह थाना क्षेत्र के स्पिलो इलाके में पुलिस ने एक युवक को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दबोच लिया है। बरामद नशे की मात्रा को क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी में से एक माना जा रहा है, जिससे नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।

 शक के आधार पर ली तलाशी

मिली जानकारी के अनुसार, विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) पूह के प्रभारी उपनिरीक्षक शिव कुमार अपनी टीम के साथ स्पिलो क्षेत्र में गश्त और निगरानी पर थे। इसी दौरान पुलिस को एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का सख्त फैसला : चिट्टा तस्कर नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव, संपत्तियों पर भी चलेगा बुलडोजर

शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 11.18 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान संजीव कुमार निवासी श्यासो, तहसील पूह, जिला किन्नौर के रूप में हुई है।

NDPS के तहत मामला दर्ज

बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पूह में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चिट्टे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की सुधरेगी माली हालत ! बजट 2026–27 से पहले CM सुक्खू ने बुलाई विधायक प्राथमिकता बैठक

एसपी ने बताए पुलिस के स्पष्ट इरादे

एसपी किन्नौर सुशील कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी से नशे के स्रोत और सप्लाई चेन को लेकर अहम जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य के समर्थन में उतरे जयराम ठाकुर, बोले- CM सुक्खू नहीं, अफसर चला रहे प्रदेश

एसपी ने स्पष्ट किया कि युवाओं को नशे के जाल से बचाने और नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख