#अपराध
March 10, 2025
हिमाचल: नौकरी नहीं थी तो बन गया नशेड़ी, फिर ओवरडोज से थम गई युवक की सांसें
पुलिस ने देह को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शेयर करें:
ऊना। हताशा और तनाव अमूमन नशा करने का रास्ता खोल देती है। लेकिन थोड़े समय की राहत के बाद नशे की लत व्यक्ति को इस कदर काबू में कर लेती है कि उसे पता नहीं होता कि वह हद से ज्यादा नशा कर रहा है। कुछ इसी तरह का वाकया चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत नारी चिंतपूर्णी (धार क्षेत्र ) के पास 38 वर्षीय युवक के साथ हुआ।
युवक के पास कई दिनों से नौकरी नहीं थी। पहले वह ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। वह काम भी छूट गया। युवक को शराब पीने का लत थी। रविवार रात 10 बजे समीर उर्फ विक्की ने हद से ज्यादा शराब पी ली।
समीर को सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया है।
समीर कुमार ने 4-5 महीने पहले से ट्रैक्टर चलाना छोड़ दिया था और वह अपने घर ग्राम पंचायत नारी चिंतपूर्णी में अपने भाई व मां के साथ रहता था। पुलिस को परिवार द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक उन्होंने बताया कि समीर उर्फ विकी जोकि ज्यादा शराब पीता था,
उन्होंने समीर को कई बार शराब पीने के लिए मना किया था, परंतु उसने शराब पीना नहीं छोड़ा। उन्होंने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि हमें किसी पर कोई संदेह नहीं है। अब शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि समीर की मौत किस वजह से हुई है और उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।