#अपराध

March 11, 2025

हिमाचल : चिट्टे ने उजाड़ा एक और परिवार, गेस्ट हाउस में पड़ा मिला व्यक्ति

देह के पास पड़ी मिली सीरिंज और एक सुई 

शेयर करें:

Bilaspur News

बिलासपुर। श्री नयना देवी क्षेत्र के कोट कहलूर थाने के तहत एक निजी गेस्ट हाउस में रविवार को एक शव बरामद किया गया। शव की शिनाख्त सोमनाथ (50) निवासी क्वालिटी चौक प्रीत नगर डाकघर शिमलापुरी जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। शव के पास से पुलिस को सीरिंज और एक सुई मिली है। इससे माना जा रहा है कि सोमनाथ की मौत चिट्टे के ओवरडोज से हुई है।

दो लोग ठहरे थे, एक फरार

पुलिस के अनुसार, गेस्ट हाउस में दो लोग रुके हुए थे। दूसरा आदमी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शव पर चोट के कोई स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं। शव की सूचना मिलने पर पुहंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया था, जिसने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में पड़ी मिली सुनार की देह, पत्नी को बताई थी अपनी परेशानी

नशेड़ियो में ज्यादातर चिट्टे की आदी

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई एक हालिया स्टडी ने पुलिस और प्रशासन दोनों के गुर्दे हिला दिए हैं। स्टडी में 60% नशेड़ियों ने माना है कि उन्हें चिट्टे की लत परिवार के सदस्यों से ही लगी है। लत भी ऐसी कि उनके हताशा और डिप्रेशन की शिकायत अब आम है। स्टडी से यह भी पता चला है कि नशेड़ियों में 44% चिट्टे के आदी हैं।

 

एक और स्टडी से पता चला है कि 2021 से 2024 के बीच हिमाचल प्रदेश में 58 युवाओं ने नशे के चक्कर में जान दे दी। ड्रग ओवरडोज से 11 मौतें हुईं और 2023-24 मेंं एनडीपीएस एक्ट के 2947 मामले दर्ज हुए।

यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने नारी शक्ति को किया नमन, बोले-घर के साथ शासन-प्रशासन भी बखूबी चला रही महिलाएं

डराने वाले आंकड़े

शिमला में 1502 परिवारों का कोई न कोई सदस्य चिट्टे का आदी है। कई परिवार ऐसे हैं, जिनमें एक से अधिक लोग चिट्टे का सेवन कर रहे हैं तो कई परिवारों ने चिट्टे के कारोबार को पारिवारिक धंधा बना लिया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो चिट्टे के आदी युवा अपने ही घरों में चोरी कर रहे हैं। जिले में कई बार चिट्टे के आदी युवाओं की ओर से अपने ही घरों से गहने व नकदी चुराने के मामले सामने आए हैं।

चिट्टे ने तबाह किए युवा

नशा निवारण केंद्रों में अपना इलाज करवा रहे युवा नशे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जिले में लगभग आठ से 10 परिवारों में चिट्टे का सेवन करने वालों की संख्या एक से ज्यादा है। युवतियां भी चिट्टे की आदी हैं। जिले में शिमला पुलिस ने कई मामलों में युवतियों को भी गिरफ्तार किया है। नशे की तस्करी करने वाले शाही महात्मा गिरोह में भी कई युवतियां शामिल थीं। इसके अलावा फिरोजपुर का एक सप्लायर भी जिले में युवतियों के माध्यम से जिले में चिट्टे की सप्लाई करवाता था। शिमला जिला में करीब 35 महिलाएं दो वर्षों में चिट्टे के साथ पकड़ी गई हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख