#अपराध

August 17, 2025

हिमाचल में छिपे थे तीन पजाबी गैंगस्टर, चिट्टा और बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं तार- पुलिस ने किया अरेस्ट

बिश्नोई गैेंग से दुश्मनी, शिमला में छुपकर बैठे थे तीनों

शेयर करें:

sunil yadav gang

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सुनील यादव गिरोह से जुड़े पंजाब के तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये दबिश गुप्त सूचना के आधार पर दी है। 

पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस को चिट्टा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टुटू स्थित एक फ्लैट में दबिश दी गई। दबिश के दौरान गैंगस्टरों के पास से अवैध पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के इस जिला में बाढ़ जैसे हालात: घरों-खेतों में घुसा पानी, आशियाने छोडने को मजबूर हुए लोग

टुटू से पकड़े गए गैंगस्टर

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह (27) निवासी गांव रानीवाला, जिला मुक्तसर, प्रदीप कुमार उर्फ सुक्खा (24) और जगपाल सिंह (27) दोनों निवासी जिला फाजिल्का, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना बालूगंज में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फ्लैश फ्लड से तबाही : मकान, दुकानें और पुल बहे- आया आंसुओं का सैलाब

बिश्नोई गैंग से दुश्मनी

पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से इनकी दुश्मनी है। दरअसल, जिस सुनील यादव गिरोह से ये जुड़े थे, उसकी हत्या अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के जवान को J&K में मिली शहादत, आज शाम तिरंगे में लिपटी देह पहुंचेगी घर

 

इसके बाद इन आरोपियों ने सोशल मीडिया पर बिश्नोई गिरोह के खिलाफ बयानबाजी की थी। तभी से बिश्नोई गैंग इनके पीछे पड़ा हुआ है। जान बचाने के लिए ये लगातार जगह-जगह छिपते रहे और इसी वजह से इन्होंने अवैध हथियार भी अपने पास रखा हुआ था।

शिमला में छिपकर बैठे थे आरोपी

एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में पहले से ही कई केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शिमला में ये लोग किस मकसद से आए थे और यहां किन लोगों के संपर्क में थे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख