#अपराध

January 23, 2025

हिमाचल : SBI में 33 करोड़ की धोखाधड़ी, CBI ने दर्ज किया मामला

भारतीय स्टेट बैंक की बद्दी शाखा में मामला सामने आया है

शेयर करें:

SHIMLA NEWS

शिमला। CBI ने हैदराबाद स्थित एक निजी कंपनी के दो निदेशकों के खिलाफ SBI और PNB बैंको के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस मामले में SBI बद्दी शाखा के सहायक महाप्रबंधक की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला में मामला दर्ज किया है।

33 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

बताया जा रहा है कि संधरपल्ले वेंकटैया, गुड़लुरु मस्तान और कुछ अज्ञात लोगों ने बैंक के साथ33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया। आरोप है कि कंपनी के निदेशकों और अज्ञात लोक सेवकों ने मिलीभगत कर पहले से गिरवी रखी संपत्तियों को बैंक की बिना सहमति से निपटाने और हटाने की कोशिश की। इसके बाद, बिक्री और पट्टे की राशि का दुरुपयोग कर उसे उधार देने वाले बैंक (SBI) के पास जमा नहीं किया गया, जिससे बैंक को 33 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। 

यह भी पढ़ें : मनाली विंटर कार्निवाल देखने गया था युवक, दोस्तों ने छीन ली सांसें- मची भगदड़

हैदराबाद की है कंपनी

 यह धोखाधड़ी कंपनी के मुख्यालय हैदराबाद में स्थित थी, जबकि उसका प्लांट और फैक्ट्री बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। जिसके बाद हिमाचल के शिमला में भी इस मामले में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता और बेटा-बेटी की बेमिसाल जोड़ी, एक साथ टीम इंडिया की जर्सी में आएंगे नजर

PNB के साथ 3.34 करोड़ की धोखाधड़ी

इसके अलावा, CBI ने देवांग सेल्स कॉर्पोरेशन के दो साझेदारों और अज्ञात लोक सेवकों और अन्य लोगों के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने आपसी मिलीभगत कर पंजाब नेशनल बैंक के परमाणू शाखा से नकद ऋण सुविधा प्राप्त की और 3.34 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। यह मामला बैंक के मुख्य प्रबंधक कपिल मट्टा की शिकायत पर दर्ज किया गया है। कंपनी का पंजीकृत कार्यालय राजस्थान में है, जबकि उसकी इकाई सिरमौर के कालाअंब में स्थित है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुलिस वाले के साथ घर से निकली थी निशा, पंजाब नहर में मिली देह

CBI ने शुरू की जांच

CBI ने दोनों मामलों की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। अब देखना यह है कि सीबीआई इन मामलों की पूरी जांच में किस तरह से आरोपियों को पकड़ती है और उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा करती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख