#अपराध
April 21, 2025
हिमाचल पुलिस को मिली लीड- 5 चिट्टा तस्करों को किया अरेस्ट, कई नशेड़ी रडार पर
शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ठियोग पुलिस स्टेशन के एडिशनल एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ने पांच चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी पिछले कुछ समय से पुलिस के रडार पर थे और इन पर नजर रखी जा रही थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कार्तिक वर्मा (25) निवासी आयुष भवन नांगल देवी ठियोग, राहुल शर्मा (25) निवासी ठूंड जनेरघाट, संदीप (32) निवासी शपदा चंबी, अंकुश टांटा (35) निवासी मिहाना जुब्बल और पपिल भूषण निवासी निहारी कोटखाई के रूप में हुई है। शिमला पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: आर्यन ने घर से दूर रहकर की खूब पढ़ाई- JEE MAIN परीक्षा में झटके 97.5 % अंक
गौरतलब है कि 9 जनवरी को रहीघाट बाईपास के पास से 76 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए हर्ष सैनी से पूछताछ के बाद ही इस पूरे गिरोह की परतें खुलनी शुरू हुई थीं। हर्ष सैनी के साथ गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में हर्ष वर्मा निवासी सहारनपुर और सनी निवासी अबोहर फाजिल्का भी शामिल थे। पुलिस ने इसी केस को आधार बनाकर जाल बिछाया और इन पांच आरोपियों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: गजब- CM हेल्पलाइन पर की चोरी की कंप्लेंट, शिकायत करने वाला ही निकला असली चोर
शिमला पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की तफ्तीश जारी है और पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह से और भी लोग जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क के पूरे जाल को खंगालने में जुट गई है।