#अपराध

November 11, 2025

दिल्ली धमाके के बाद हिमाचल में सख्ती- शक्तिपीठों की सुरक्षा बढ़ाई, भीड़भाड़ वाले इलाकों पर फोकस

लाल किला मेट्रो ब्लास्ट का असर हिमाचल तक

शेयर करें:

delhi blast

शिमला। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के बाद अब पड़ोसी राज्यों में सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। हिमाचल पुलिस ने राज्य की सीमाओं और प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

सीमा पर बढ़ी चौकसी

हिमाचल के डीजीपी अशोक तिवारी ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। विशेष रूप से हिमाचल की सीमाओं ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों में पुलिस को चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बकरी चराने वाले युवक को लगी गो*ली- तीन शिकारी अरेस्ट, गाड़ी से मिला...

बॉर्डर और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर फोकस

DGP ने कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्रों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले बाज़ारों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम तक पहुंचाई जाए।

शक्तिपीठों में भी सुरक्षा बढ़ाई

प्रदेश पुलिस ने मंदिरों और शक्तिपीठों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। विशेष रूप से नयना देवी, चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी और चामुंडा मंदिरों में निगरानी कड़ी कर दी गई है। मंदिर परिसरों में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड भी तैनात किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: नशा सप्लाई करने निकला 20 साल का युवक अरेस्ट, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

लोगों से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, छोड़े गए बैग या वाहन की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और दिल्ली में जांच की प्रगति पर अपडेट ले रही हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख