#अपराध
July 2, 2025
मंत्री अनिरुद्ध के बाद अब NHAI अधिकारी पर भी FIR, पंचायत मेंबर ने जिंदल पर जड़े गंभीर आरोप
पंचायत मेंबर बोले- मकान गिरने की जिम्मेदार NHAI, अफसरों ने की अभद्रता
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित भट्टाकुफर की माठू कॉलोनी में पांच मंजिला मकान गिरने के बाद उपजा विवाद अब राजनीतिक और प्रशासनिक आरोप-प्रत्यारोप की शक्ल ले चुका है। सुक्खू सरकार में पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर FIR दर्ज होने के बाद अब स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारियों पर भी मारपीट और अभद्रता के आरोप लगाए हैं।
चम्याणा पंचायत के वार्ड मेंबर निहाल ठाकुर ने ढली थाना में दी शिकायत में बताया कि 30 जून को जब स्थानीय लोग NHAI के अधिकारी अचल जिंदल (मैनेजर) और साइट इंजीनियर से भट्टाकुफर में गिरे मकान और अन्य घरों की सुरक्षा को लेकर मिलने पहुंचे, तो उन्होंने बेहद अभद्र व्यवहार किया। निहाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि अफसरों ने न केवल बदतमीजी की, बल्कि स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश भी की।
30 जून को माठू कॉलोनी में एक पांच मंजिला मकान गिर गया था। ग्रामीणों का कहना है कि एनएचएआई द्वारा सड़क कटिंग के दौरान सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई, जिससे मकान की नींव कमजोर हो गई और भवन ढह गया। आसपास के 8 से 10 घर भी खतरे की जद में आ चुके हैं। 3 से 4 मकान खाली करवाए जा चुके हैं।
इससे पहले, NHAI मैनेजर अचल जिंदल ने खुद सोमवार रात 10:53 बजे मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने गुस्से में उन पर पानी का घड़ा उठाकर सिर पर मारने की कोशिश की। अब मंत्री के बचाव में उतरे पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग NHAI अफसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।
पुलिस ने पंचायत सदस्य निहाल ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अब यह मामला राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर तूल पकड़ता जा रहा है।