#अपराध
February 25, 2025
हिमाचल: शादीशुदा मर्द ने पहले लूटी लड़की की आबरू, फिर पत्नी के साथ मिलकर की बदसलूकी
मां पहुंची पुलिस थाना- मामला दर्ज
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित पुलिस थाना ब्रौ के तहत एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद भी आरोपी के हौंसले बुलंद थे। उनसे ने अपनी पत्नी, रिश्तेदारों और परिवार के अन्य सदस्य को साथ लेकर नाबालिग लड़की की पिटाई भी की।
पीड़िता की मां ने पुलिस को जो शिकायत पत्र सौंपा उसमें उन्होंने कहा कि बीती रात आरोपी जयपाल की पत्नी निकिता, रिश्तेदार सुषमा देवी, राम सिंह, यशपाल और उनकी पड़ोसी दीपा की बहन, सभी मिलकर पीड़िता के क्वार्टर में आए थे। पीड़िता का क्वार्टर जगातखाना में स्थित है।
इन सभी आरोपियों ने नाबालिग लड़की की बुरी तरह पिटाई की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। मां ने आरोप लगाया कि निकिता का पति जयपाल कई बार उनकी बेटी के कमरे में आता था और खुद को कुंवारा बताकर उसने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जयपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के साथ ही पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत भी केस दर्ज किया गया। इस धारा के तहत नाबालिग के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण की गंभीर सजा का प्रावधान है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी जयपाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डॉ. कार्तिकेयन ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।