#अपराध

January 21, 2025

हिमाचल: फेसबुक लिंक से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, 82 लाख की ठगी कर गए शातिर

हमीरपुर में फेसबुक के माध्यम से 82 लाख की ठगी हुई है

शेयर करें:

HAMIRPUR NEWS

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक रिटायर्ड अधिकारी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। अधिकारी ने अधिक मुनाफे का लालच में आकर जालसाजों को 82 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने मंडी के साइबर थाने में FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अधिकारियों की ओर से की गई 16 लाख रुपये की ट्रांसफर को होल्ड करवा दिया और उन पैसों को विभिन्न बैंकों में रोक लिया।

 जालसाजों ने 1200 फीसदी ब्याज का प्रलोभन 

पुलिस के अनुसार, रिटायर्ड अधिकारी ने जालसाजों द्वारा बताए गए बैंक खातों में 8 ट्रांजेक्शन करके 82 लाख रुपये भेज दिए। जालसाजों ने उन्हें 1200 फीसदी ब्याज का झांसा दिया, जिससे अधिकारी ने अपनी पूरी जीवनभर की जमा पूंजी गंवा दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर एक लिंक क्लिक करने के बाद वह शातिरों के संपर्क में आए और उनसे निवेश के लिए कई योजनाएं मिलीं, जिनमें स्टॉक और आईपीओ में निवेश का प्रलोभन दिया गया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का एक ऐसा मंदिर- जिसके आगे थम जाते हैं हर गाड़ी के पहिये

फेसबुक से शुरू हुआ धोखाधड़ी का खेल

पीड़ित अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें फेसबुक पर एक लिंक मिला, जिस पर क्लिक करते ही वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गए। इस ग्रुप में लगभग 150 सदस्य थे और शातिरों ने उन्हें निवेश के बारे में आकर्षक योजनाएं बताई। उन्हें एक फर्जी स्टॉक जिओ एप के माध्यम से निवेश करने को कहा गया। जब उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा तो शातिरों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे अधिकारी को पूरी ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद, उन्होंने पुलिस में शिकायत की।

पुलिस ने 16 लाख रुपये बचाए

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित के द्वारा किए गए 16 लाख रुपये के ट्रांसफर को विभिन्न बैंकों में होल्ड करवा दिया। इस तरह पुलिस ने अधिकारियों की ओर से गवाए गए पैसे में से कुछ को बचाने में सफलता पाई। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: एक इंजेक्शन ने बेसहारा कर दिया परिवार, पत्नी बोली-सीएम बच्चों को करें एडजस्ट

सतर्क रहें, धोखाधड़ी से बचें

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें। पुलिस ने सलाह दी है कि लोग अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स और लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि धोखेबाज उन्हें अधिक मुनाफे का लालच देकर अपना शिकार बना रहे हैं। अगर किसी को संदेह हो, तो तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख