#अपराध

June 24, 2025

हिमाचल से जासूस ऐसे भेजता था पाकिस्तान मैसेज, फोरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

मोबाइल में मिले पाक झंडे, एके-47 और बुलेट वीडियो

शेयर करें:

ABHISHEK spy suspect

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल से गिरफ्तार किए गए युवक अभिषेक के खिलाफ अब बड़े तकनीकी सबूत सामने आ गए हैं। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने पुष्टि की है कि आरोपी के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच में यह बात साफ हुई है कि वह व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान के लोगों से संपर्क में था और उनके साथ नियमित चैटिंग करता था।

मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो और फोटो

जांच के दौरान अभिषेक के मोबाइल से पाकिस्तान के झंडे, AK-47 राइफल,और बुलेट पर नाम लिखे वीडियो बरामद हुए हैं। कुछ ऐसे वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं जो सुरक्षा दृष्टि से बेहद आपत्तिजनक और संदिग्ध हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पशु चराने गई 2 सहेलियों की जंगल में मिली देह- परिजनों ने पुलिस को नहीं दी खबर- कर दिया अंतिम संस्कार

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि अभी आरोपी को जासूस कहना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन उसके मोबाइल से मिले डिजिटल कंटेंट और सोशल मीडिया गतिविधियां काफी चिंताजनक हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां पहले ही इस केस में स्थानीय पुलिस की मदद कर रही हैं और आरोपी से विस्तार से पूछताछ कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : IGMC से गायब हुई बुजुर्ग महिला का 4 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, खोज के लिए SIT गठित

29 मई को हुई थी गिरफ्तारी

पुलिस ने अभिषेक को 29 मई की सुबह डाडासीबा क्षेत्र से उसके घर से गिरफ्तार किया था। उसका मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक लैब भेजा गया, जहां से डिलीट किया गया डेटा भी रिकवर किया गया। उसी के आधार पर पाकिस्तान से जुड़े व्हाट्सएप चैट्स और संदिग्ध मीडिया फाइलें सामने आईं। अभिषेक के सोशल मीडिया प्रोफाइल में भी कई पाकिस्तानी नागरिक जुड़े हुए पाए गए हैं। फेक अकाउंट या पहचान बदलकर संपर्क बनाए गए हों, इसकी भी जांच जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख