#अपराध

April 17, 2025

हिमाचल में सेब योजना बनी घोटाले का अड्डा: करोड़ों का लेन-देन में BDO हुआ सस्पेंड

200 लाभार्थियों से की जा रही पूछताछ  

शेयर करें:

bdo manish kumar suspended,

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित तीसा विकास खंड की सनवाल पंचायत में सेब के पौधों की खरीद-फरोख्त में बड़े स्तर पर अनियमितता सामने आई है। इस मामले में तत्कालीन BDO तीसा मनीष कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव द्वारा की गई है। वर्तमान में बीडीओ मनीष कुमार भटियात विकास खंड में तैनात थे, लेकिन अब उनका हैडक्वार्टर शिमला कर दिया गया है और उन्हें आगामी आदेशों तक वहां से बाहर न जाने के निर्देश दिए गए हैं।

धरातल पर सिर्फ 19 हजार पौधे मिले  

बता दें कि योजना के तहत सनवाल पंचायत में करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से 48,000 सेब के पौधे लगाने का लक्ष्य था। लेकिन जांच के दौरान पता चला कि धरातल पर सिर्फ 19,000 पौधे ही पाए गए। साथ ही लगाए गए पौधों की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल उठे हैं, जिससे इस योजना की पारदर्शिता पर संदेह पैदा हो गया है।

 

यह भी पढ़ें:  एशिया कप में दिखेगा हिमाचल का लाल- टीम इंडिया में हुआ चयन, गांव में खुशी की लहर

200 लाभार्थियों से की जा रही पूछताछ  

पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। करीब 200 लोगों से पूछताछ की जा रही है जिन्होंने इन पौधों को प्राप्त किया था। इन्हें थाना तीसा में बुलाया गया है और बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस इसके बाद इन लोगों की जमीन की पैमाइश करेगी, ताकि यह पुष्टि हो सके कि जिन्होंने पौधे लिए, उन्होंने उन्हें सही ढंग से लगाया भी है या नहीं।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पूर्व मंत्री को धमकाने वाला आरोपी अरेस्ट- किसने रची साजिश? अब होगा खुलासा

 पूर्व पंचायत प्रधान के बैंक खाते में बड़ा लेन-देन  

इस मामले में पहले ही पंचायत प्रधान को निलंबित किया जा चुका है, हालांकि उन्होंने बाद में कोर्ट से स्टे ले लिया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि पूर्व पंचायत प्रतिनिधि के परिवार के बैंक खातों में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन हुए हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज है और जांच एजेंसियां पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से ले रही हैं।

 

यह भी पढ़ें: पहाड़ों में फिर से आफ़त: तेज़ हवाओं ने डराया, भारी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी

और भी खुलासे संभव

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, इस मामले में और भी नाम और तथ्य सामने आ सकते हैं। अनियमितता के इस पूरे प्रकरण ने सरकारी योजनाओं की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख