#विविध
April 17, 2025
पहाड़ों में फिर से आफ़त: तेज़ हवाओं ने डराया, भारी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी
बारिश और ओलावृष्टि का ताज़ा अलर्ट जारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहले ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दी है। बीते दिन शाम से लेकर रात तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज़ अंधड़ का असर देखने को मिला। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज़ हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया। कई मकानों की छतों की चादरें उड़ गईं और कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
मौसम विभाग ने 18 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल की सुबह तक हिमाचल प्रदेश में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक शोभित कटियार के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में प्रदेश का मौसम ज़्यादातर साफ़ रहेगा, लेकिन 18 अप्रैल की दोपहर से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: दो साल में क्रिप्टो घोटाले के किंगपिन सुभाष को पकड़ नहीं पाई हिमाचल पुलिस, अब दिया अल्टीमेटम
18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में 6 से 12 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस संभावित खतरे को देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अगले कुछ दिनों तक सावधानी बरतें, खासकर उन इलाकों में जो भूस्खलन और बर्फबारी की दृष्टि से संवेदनशील हैं। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं, क्योंकि ओलावृष्टि से नुकसान की आशंका बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: HRTC बना कमाऊ पूत- पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े, राजस्व विभाग में 131 करोड़ का इजाफा
मौसम प्रणाली के अनुसार, 21 अप्रैल तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके साथ ही, तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की घटनाएं भी संभावित हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने और मौसम अपडेट पर नज़र रखने की सलाह दी है।