#अपराध
March 10, 2025
हिमाचल: नशा छोड़ने आए युवक की इस गलती के कारण केंद्र के कर्मियों ने किया बुरा हाल
अगली गलती करने पर दी ऐसी धमकी, पुलिस में मामला दर्ज
शेयर करें:
शिमला। नशे से जंग लड़े रहे हिमाचल प्रदेश में एक तो नशा मुक्ति केंद्र बहुत कम हैं और जो केंद्र चल रहे हैं, उनमें भी अव्यवस्था का आलम है। शिमला जिले के ठियोग थाना क्षेत्र में एक नशा मुक्ति केंद्र नशा छोड़ने आए एक युवक की एक गलती पर केंद्र के कर्मियों ने उसके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि दोबारा गलती होने पर हत्या करने तक की धमकी दे दी।
युवक की गलती यह थी कि उसने केंद्र में अपने कुछ साथियों के साथ फरार होने का प्लान बनाया और कर्मचारियों को चकमा देकर निकल भागा। लेकिन केंद्र के चौकस कर्मचारियों ने सभी को कल्जर गांव के पास जंगल से पकड़ लिया।
उसके बाद युवक की जमकर पिटाई हुई। इससे उनके सिर, हाथ, पैर और मुंह पर चोटें आईं। पुलिस को की गई शिकायत में युवक ने कहा कि जब केंद्र के कर्मचारी उन्हें दोबारा ले जा रहे थे, तब उन्होंने धमकी दी कि यदि वे दोबारा भागने की कोशिश करेंगे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार रोहड़ू उपमंडल के लोअर कोटी गांव के निवासी 25 वर्षीय सिकंदर पुत्र प्रदीप ठाकुर को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए उनके परिवार ने एक मार्च 2025 को मत्याना गांव स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था।
पीड़ित युवक के अनुसार 3 मार्च को उसने और उसके कुछ साथियों ने केंद्र से भागने की योजना बनाई और कर्मचारियों को चकमा देकर वहां से फरार हो गए। कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ने के बाद बुरी तरह पीटा, जिससे उनके सिर, हाथ, पैर और मुंह पर चोटें आईं। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब केंद्र के कर्मचारी उन्हें दोबारा ले जा रहे थे, तब उन्होंने धमकी दी कि यदि वे दोबारा भागने की कोशिश करेंगे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
इस घटना के बाद सिकंदर ने अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने सिकंदर के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
ठियोग पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल मामले की जांच चल रही है और नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवकों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।