#हादसा
March 10, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, बच्चों-महिलाओं समेत 6 लोग थे सवार
ड्राइवर से बेकाबू हो गई कार, नहीं बच पाए तीन लोग
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां चंबा-पठानकोट NH-154A पर एक कार हादसे का शिकार हो गई है। तुनुहट्टी के पास कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में महिलाओं और बच्चों समेत तीन लोग सवार थे।
गाड़ी के खाई में गिरते ही उसमें सवार सभी लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों 13 साल का बच्चा भी शामिल है।
आपको बता दें कि ये हादसा रविवार दोपहर को पेश तुनुहट्टी स्थित केरू पहाड़ के पास पेश आया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए ये लोग जम्मू-कश्मीर के कठुआ से संबंध रखते हैं। यह सभी लोग कठुआ से सेलेरियो कार नंबर JK08P-7325 में सवार होकर पंजाब के दुनेरा की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान पठानकोट NH पर केरू पहाड़ के पास कार चालक ने कार पर से नियत्रंण खो दिया और कार 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि, उसमें सवार 6 लोगों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल ले जाने का काम शुरू किया। इस बीच एक घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अन्य तीन घायल अभी भी हरीगिरि अस्पताल काकिरा में उपचाराधीन हैं।
तीनों मृतक बसोली के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान-
तीनों घायल बसोली के वेही डेडरा गांव के रहने वाले हैं। मृतक विद्या देवी पठानो राम की पत्नी थी। घायलों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।