#अपराध
January 12, 2025
हिमाचल: मरीज संग आए शख्स ने रॉड से पीट दिया मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर, जानें कहां
डॉक्टर ने वार्ड से बाहर जाने को कहा था
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले के बाद एक बार फिर अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इस डॉक्टर पर अस्पताल के बाहर निकलते ही तीन लोगों ने रॉड से हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज चंबा में तैनात नेत्र चिकित्सक पर तीन लोगों ने रॉड से हमला कर दिया। इन तीनों ने ही डॉक्टर को पीट दिया। यह घटना उस समय की है, जब डॉक्टर रात को करीब साढ़े 11 बजे अस्पताल से बाहर आए थे। इसी दौरान अचानक से तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: नौकरी दिला दूंगा कह युवक ने होटल में बुलाई युवती, 3 लाख भी ठगे
बताया जा रहा है कि डॉक्टर मयंक नेत्र वार्ड में मरीजों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने वार्ड में मौजूद एक तीमारदार नोवी को वार्ड से बाहर जाने के लिए कहा। लेकिन तीमारदार डॉक्टर से किसी मुद्दे पर चर्चा करने की बात कह कर वहीं खड़ा रहा। वहीं डॉक्टर मयंक भी मरीजों को देखने में व्यस्त हो गए।
पीड़ित डॉक्टर के अनुसार जब वह अपनी ड्यूटी खत्म कर रात करीब साढ़े 11 बजे अस्पताल से बाहर आए तो अचानक से नोवी और उसके दो अन्य साथियों ने अपनी गाड़ी से रॉड निकाली उन्हें पीटना शुरू कर दिया। डॉक्टर के चिल्लाने की आवाज सुन कर वहां काफी लोग आ गए और उनमें से कुछ ने डॉक्टर को बचाने का भी प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी जीप, कई लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
बढ़ती भीड़ को देख कर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घायल डॉक्टर को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनका इलाज किया गया। पीड़ित डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है और तीन लोगों को आरोपी बताया है। वहीं इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा के डॉक्टरों में खासा रोष है। डॉक्टरों ने एक बार फिर अपनी सुरक्षा की आवाज उठाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की चोटियों में बर्फबारी, ठंड बढ़ी- जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि डॉक्टर से मारपीट मामले की जांच पुलिस गहनता से कर रही है। मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रवक्ता एवं फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मानिक सहगल ने बताया कि डॉक्टर के साथ मारपीट निंदनीय है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।