#अपराध

July 26, 2025

हिमाचल: बर्थडे की खुशियां मातम में बदली, नहर में डूबे दो दोस्त; पहले केक काट की थी शराब पार्टी

नहर में डूबे दो युवकों का अभी तक नहीं लगा सुराग

शेयर करें:

Mandi Two friend

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां जन्मदिन की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब एक साथ दो दोस्त नदी में डूब गए। मामला मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के बग्गी के पास बीती रात का है। यहां पहले तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक दोस्त का वर्थडे मनाया और पार्टी की, उसके कुछ ही मिनटों के बाद एक दुखद घटना में दो युवक नदी में डूब गए।

जन्मदिन की पार्टी के बाद डूबे दो दोस्त

बताया जा रहा है कि तीन दोस्त आशीष, सुधीर और हरजीत मंडी जिला की बीएसएनएल नहर के पास रात को 10 बजे के करीब अपने दोस्त हरजीत का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे थे। तीनों दोस्तों ने यहां पर पहले हरजीत का जन्मदिन मनाया। इस दौरान केक काटा गया। हालांकि शराब पार्टी की बात भी सामने आ रही है। 

 

यह भी पढ़ें : HRTC बस में सवारी बनकर घुसा 'गुंडा' : ड्राइवर पर चलाए लात-घुसे, वर्दी तक फाड़ी

कैसे हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि कुछ देर यहां हंसी ठिठोली करने के बाद जब यह लोग वापस घर जाने के लिए निकलने लगे तो अचानक से सुधीर का पैर फिसला और वह बीएसएल नहर में गिर और डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए आशीष ने भी नहर में छलांग लगा दी। लेकिन पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए। दोनों को डूबता देख तीसरे दोस्त हरजीत ने शोर मचाया और यहां वहां मदद के लिए भागने लगा। लेकिन रात का समय होने के चलते उसको मदद नहीं मिली। जिसके चलते उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

तीनों दोस्तों के नाम

बताया जा रहा है कि ये तीनों ही दोस्त मंडी जिला से संबंध रखते हैं और एक तो बैंक में कार्यरत है। जिनकी पहचान : 

  • आशीष गौतम (36) निवासी बिलासपुर जो PNB बैंक मलोह में कार्यरत
  • सुधीर शर्मा निवासी पुराना बाजार सुंदरनगर  
  • हरद्वीप सिंह निवासी लोहारा

यह भी पढ़ें : हिमाचल : राखी से पहले 6 बहनों ने खोया इकलौता भाई, 9 महीने के मासूम के सिर से उठा पिता का साया

पुलिस तलाश में जुटी

इसी बीच पुलिस और स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरू की। युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। रात को अंधेरा होने के चलते दोनों युवकों को खोजने में दिक्कत आ रही थी। एनडीआरएफ और पुलिस की टीम आज शनिवार को भी दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है। 

सर्च अभियान जारी, प्रशासन सक्रिय

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी घटनास्थल पर पहुंचीं और एनडीआरएफ अधिकारियों से सर्च ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी ली। टीमों ने रातभर सर्च अभियान चलायाए लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते कार्य में काफी मुश्किलें आईं। अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल BREAKING : पुल से सीधे पब्बर नदी में समाई तेज रफ्तार कार- दो युवक थे सवार, एक लापता

डूबने वाला एक व्यक्ति हिमाचली लोक गायिका का पति

बताया जा रहा है कि नदी में डूबने वालों में आशीष गौतम सुंदरनगर में एक बैंक में कार्यरत था और हिमाचल की नामी लोकगायिका राखी गौतम का पति था। वहीं सुधीर के घर किराये पर रहता था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन किसी को यह अंदेशा नहीं था कि दोस्ती की यह गहराई उन्हें इस मोड़ पर ले जाएगी। यह तीनों ही हरजीत का जन्मदिन मनाने निकले थे।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख