#हादसा

July 26, 2025

हिमाचल BREAKING : पुल से सीधे पब्बर नदी में समाई तेज रफ्तार कार- दो युवक थे सवार, एक लापता

बढ़ियारा पुल के पास दर्दनाक हादसा, नदी में गिरी इग्निस कार

शेयर करें:

rohru pabbar river

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बढ़ियारा पुल के पास एक इग्निस कार (HP 52E 4006) अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा गिरी। मौके पर लोगों ने पुलिस को तुरंत इस हादसे की जानकारी दी। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

 एक युवक लापता, दूसरा गंभीर घायल

इस हादसे में कार सवार दो युवकों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि दूसरा युवक अभी तक लापता है। हादसा उस समय हुआ जब कार रोहड़ू से गड़ियारा की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी बढ़ियारा पुल के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पुल की रेलिंग तोड़कर गहरी नदी में समा गई। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 4 साल का मासूम घर पर कर रहा मां का इंतजार, KNH में डिलीवरी के बाद अर्चना ने तोड़ा दम

शिमला रेफर किया युवक

कार में सवार हितेंद्र पुत्र मिचर सैन और संजीव कुमार में से हितेंद्र को स्थानीय लोगों ने जोखिम उठाकर नदी से बाहर निकाला और रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी हालत नाजुक होने के चलते उसे शिमला रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टा रैकेट पर शिकंजा: पुलिस ने 3 युवक रंगे हाथ पकड़े- गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

लापता युवक की तलाश जारी

दूसरा युवक संजीव कुमार अब तक लापता है। प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। नदी के तेज बहाव और गहराई के चलते रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। लापता युवक संजीव कुमार गांव घर शाल, डाकघर देवीदार, चढ़गांव का निवासी है। वहीं घायल हितेंद्र गांव दिसवानी, डाकघर कालोटी, चढ़गांव से ताल्लुक रखता है।

स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। स्थानीयों के साहस के चलते एक जान बच पाई। प्रशासन भी तेजी से घटनास्थल पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख