मंडी। हिमाचल प्रदेश में बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते आपराधिक मामलों के बीच सूबे के मंडी जिले में जहर निगलकर जान गंवाने वाली शिवानी को अब इन्साफ मिलने की उम्मीद जाग उठी है। दरअसल, 22 वर्षीय विवाहिता शिवानी ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसके बाद जब मायका पक्ष की और से पुलिस के पास इस मामले की शिकायत की गई, तो अब पुलिस ने मृतक शिवानी की सास और पति अरेस्ट कर लिया है। शिवानी के पिता द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया था कि उनकी बेटी ससुराल पक्ष की करतूतों से परेशान होकर यह कदम उठाया और अपनी जान दे दी।
एक डायरी ने खोला राज
आपको बता दें कि शिवानी के पिता रतन लाल ने पुलिस के पास पहुंचकर अपनी बेटी की पर्सनल डायरी पुलिस को सौंपी थी, जिसमें शिवानी ने अपनी आपबीती लिख रखी थी। शिवानी ने अपनी इस डायरी में साफ़ लिखा था कि उसके साथ ससुराल वालों किस-किस तरह के अत्याचार किए और उसे कितना प्रताड़ित किया।
डायरी में लिखी गई बातों के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने शिवानी के पति और उसकी सास को गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम के द्वारा बताया गया कि आज सोमवार को दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान
- सास कौशल्या देवी निवासी खनौड़ गांव
- पति अपिश कुमार निवासी खनौड़ गांव