सोलन/किन्नौर। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धर-पकड़ भी जारी है। बावजूद इसके इसमें संलिप्त युवा नशे के कारोबार को छोड़ नहीं रहे हैं। अब तो लड़कों के साथ लड़कियां भी इस नशे के कारोबार में शामिल हो गई हैं। ऐसा एक मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है। जहां पुलिस को सिंथेटिक ड्रग्स के साथ युवक व युवती को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है।
छात्रों को करते थे नशा सप्लाई
जानकारी के अनुसार, जिला सोलन के तहत आते कंडाघाट के देहूं चौकी स्थित पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि यहां एक होटल में युवक.युवती ठहरे हुए हैं। जो पिछले काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त हैं।
यह भी पढ़ें : HRTC बस के नीचे आ गई IGMC की नर्स: मौके पर ही चली गई जा.न
सूचना में बताया गया था कि इस समय भी दोनों के पास हेरोइन की खेप है, जिसे यह क्षेत्र में छात्रों व युवाओं को सप्लाई करने की फिराक में हैं।
किन्नौर की युवती, सोलन का युवक नशा तस्कर
सूचना मिलते ही पुलिस ने देहूं चौकी स्थित होटल में दबिश देने पहुंची। दबिश के दौरान पुलिस ने युवक.युवती की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को 12.26 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और दोनों को हिरासत मे ले लिया।
29 साल का युवक तो 23 साल की है युवती
नशा बेच रहे युवक की पहचान उवेद खान पुत्र राहत खान, उम्र 29 साल के रूप में हुई है। जो कि जिला सोलन के कंडाघाट का रहने वाला है। वहीं युवती की पहचान पूजा नेगी पुत्री देवा नेगी, उम्र 23 साल के रूप में हुई है। पूजा जिला किन्नौर के भावानगर की रहने वाली है।
एसपी बोले, बड़ा तस्कर है उवेद खान
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि, आरोपी उवेद खान एक बड़ा तस्कर है। उवेद कंडाघाट क्षेत्र में पिछले करीब 5-6 वर्षों से नशा तस्करी के कारोबार में शामिल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: डिप्टी सीएम के गृह क्षेत्र में डोला ASI का ईमान, 3 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा
नशा तस्कर उवेद के खिलाफ थाना बालूगंज शिमला, थाना आनी जिला कुल्लू, थाना सदर सोलन व पंजाब के थाना लालड़ु में भी चरस और हेरोइन तस्करी के मामले दर्ज हैं।