Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeअपराधHRTC चालक Volvo बस में दिल्ली से लाता था नशा, 8 किलो...

HRTC चालक Volvo बस में दिल्ली से लाता था नशा, 8 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा

मंडी। हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए सरकार व पुलिस भले जितने ही जतन क्यों न कर ले, बावजूद इसके नशा तस्कर कोई न कोई जुगाड़ कर नशा ले ही आते हैं। ऊपर से जब सरकारी तंत्र के लोग ही नशा तस्करी में संलिप्त हो तो यह और भी अधिक भयावह स्थिति उत्पन्न करते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जिला मंडी से सामने आया है। जहां एक HRTC वॉल्वो बस चालक को पुलिस ने नशे की बड़ी खेपके साथ हिरासत में लिया है।

गुप्त सूचना के आधार पर की थी पुलिस ने नाकाबंदी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बस चालक काफी समय से एचआरटीसी की सरकाघाट-दिल्ली रूट कि वॉल्वो बस चलाता था। लंबे अरसे से इसी रूट पर चलने के कारण चालक के नशे के व्यापार में संलिप्तता लोगों को पता चली थी।

इसी के चलते किसी ने पुलिस को गुप्त रूप से यह सूचना दी कि वॉल्वो बस चालक दिल्ली से नशे की खेप यहां लाकर बेच रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सरकाघाट के फतेहपुर में नाकेबंदी की हुई थी।

बस के फर्स्ट एड बॉक्स से मिला नशा

नाके के दौरान पुलिस टीम ने जब बस को चैकिंग के लिए रोका तो तलाशी के दौरान बस के फर्स्ट एड बॉक्स से 8 किलो 234 ग्राम भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत बस चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक की पहचान मनोज कुमार उम्र 45 साल के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 23 साल की युवती ड्रग्स के बड़े सप्लायर के साथ धरी छात्रों को बेचने आए थे नशा

आरोपी चालक सरकाघाट क्षेत्र के रोपड़ी गांव का रहने वाला है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : पालमपुर मामला: घायल युवती का होगा फ्री इलाज, कंगना के बाद सीएम सुक्खू ने किया ऐलान

बता दें कि हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। नशा माफिया नशे की तस्करी के लिए कई तरह के जुगाड़ लगाते हैं, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाते हैं। ऐसा ही कुछ एचआरटीसी वॉल्वो बस का चालक भी कर रहा था, लेकिन आखिरकार वह भी पुलिस के हाथ लग ही गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments