#अपराध
March 1, 2025
हिमाचल: पुलिस ने नाका लगाकर पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 3 तस्कर गिरफ्तार
पूछताछ में हो सकता है नशा तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने जोगिंदर नगर में तीन तस्करों से 3.11 किलो चरस और 310 ग्राम अफीम बरामद की है। यह जिले में बरामद नशे की सबसे बड़ी खेप में से एक है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जोगिंदर नगर में शुक्रवार शाम को नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान तीन लोग पैदल आते हुए नजर आए। पुलिस को सामने खड़ा देखकर तीनों चौंक गए और मारे डरकर भागने लगे। पुलिस ने जब इन्हें पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास से नशे की बड़ी खेप बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बादल फटने से तबाही: दर्जनों मकान खाली कराए, अपनों से बिछड़े कई लोग
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गंगा राम पुत्र चैत्रू राम, मनी राम पुत्र गुलाब सिंह और शेर सिंह पुत्र खुडू राम के तौर पर हुई है। तीनों तस्कर मंडी की थरटूखोड़ तहसील पधर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : दोस्तों के साथ घूमने आया था युवक, होटल के कमरे में सोते वक्त हुई अनहोनी
मंडी की एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगा रही है कि नशीले पदार्थ कहां से लाए थे और कहां सप्लाई किए जाने थे। पुलिस के अनुसार, नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: स्कूल जाते 9वीं की छात्रा से शख्स ने की नीचता, दो बार किया मुंह काला
पुलिस ने 11 फरवरी को चम्बा-तीसा मार्ग पर कंदला के पास नाकाबंदी के दौरान कार में सवार 2 व्यक्तियों से पौने चार किलो चरस बरामद की है। जिला में इस साल बरामद हुई यह अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गुरो राम, निवासी गांव खांगुई, डाकघर बघेईगढ़ व तहसील चुराह और बचन सिंह निवासी गांव लुन्नेक, डाकघर चांजू, तहसील चुराह व जिला चम्बा के रूप में हुई है।