#हादसा

March 1, 2025

हिमाचल: दोस्तों के साथ घूमने आया था युवक, होटल के कमरे में सोते वक्त हुई अनहोनी

बर्फ का लुत्फ़ लेने आए थे हिमाचल, मगर..

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ अरसे से आकस्मिक मौत से मरने वालों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस कड़ी में ताज़ा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है, जहां कच्ची घाटी स्थित एक होटल में बीती शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक पर्यटक की आग में झुलसकर मौत हो गई। यह हादसा होटल के एक कमरे में हुआ, जहां महाराष्ट्र से आए तीन दोस्त ठहरे हुए थे।

होटल के कमरे में अचानक लगी आग

महाराष्ट्र के सांगली जिले के कोरेगांव निवासी रितेश पुडाले अपने दो दोस्तों, आशीष और अवधूत पाटिल के साथ शिमला घूमने आया था। उन्होंने कच्ची घाटी के पास स्थित राम बी एंड बी होटल में कमरा बुक किया था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बादल फटने से तबाही: दर्जनों मकान खाली कराए, अपनों से बिछड़े कई लोग

 

शुक्रवार रात करीब 11 बजे जब वे अपने कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक आग लग गई। हादसे में दो साथी सुरक्षित बच निकले, लेकिन 24 वर्षीय रितेश पुडाले की जान नहीं बच सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

दो दोस्तों ने भागकर बचाई अपनी जान

आशीष और अवधूत ने बताया कि वे पहली मंजिल के कमरा नंबर 106 में ठहरे थे। आग लगते ही कमरे में अफरा-तफरी मच गई। दोनों दोस्तों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन रितेश बाहर नहीं निकल सका और आग की लपटों में घिर गया। होटल प्रबंधन ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

 

यह भी पढ़ें : बिगड़े मौसम के बीच बुरी खबर: टूट गया ग्लेशियर, 57 मजदूर दबे

 

दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब पुलिस ने कमरे की जांच की, तो वहां रितेश का पूरी तरह जला हुआ शव मिला।

पुलिस जांच जारी, आग के कारण पता नहीं

पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर बालूगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। बहरहाल, रितेश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख