#अपराध

February 8, 2025

हिमाचल: पुलिस से उलझा चिट्टा तस्कर, पुड़िया निगलने का किया प्रयास, फिर नाली में फेंकी

चिट्टा तस्कर ने पुलिस से की धक्का मुक्की

शेयर करें:

Mandi Chitta smuggler

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार इस कद्र बढ़ गया है कि प्रदेश में हर दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। हर दिन तस्कर पकड़े जाने के बाद भी प्रदेश में नशा तस्करी का यह धंधा खत्म नहीं हो रहा है। अब तो यह नशा तस्कर पकड़े जाने पर पुलिस से भी उलझने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है।

चिट्टा तस्कर ने पुलिस से की धक्का मुक्की

मंडी जिला में पुलिस ने जब एक चिट्टा सप्लायर को पकड़ा तो वह पुलिस से ही उलझ पड़ा और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने अपनी जेब में रखी चिट्टे की पुड़िया को पहले निगलने का प्रयाय किया, लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिली तो, उसने पुड़िया में रखे चिट्टे को नाली में फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने उसे ऐसा करते पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टे की डील करने आए तीन यार हुए अरेस्ट, पुलिस ने कार भी की जब्त

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना की टीम बीती रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बल्ह का एक युवक चिट्टे की सप्लाई लेकर आ रहा है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, और युवक को चिट्टे के साथ दबोच लिया। युवक के पास छह ग्राम चिट्टा मिला था।

युवक ने नाली में फेंक दिया चिट्टा

बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी युवक पुलिस से ही उलझने लग पड़ा और पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने लगा। इसी बीच अचानक से आरोपी युवक ने पुलिस कर्मी के हाथ से चिट्टे की पुड़िया छीन ली और उसे निगलने का प्रयास करने लगा, लेकिन जब वह इसमें कामयाब नहीं हुआ तो उसने चिट्टे को नाली में फेंक दिया। नाली में गिरने के बाद पकड़े गए चिट्टे की मात्रा 1.07 ग्राम ही रह गई। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु; मची चीख-पुकार

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व बीएनएस की धारा 238 व 121 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान हितेश कुमार, निवासी भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में महिला अधिकारी ने दूसरी बार बेचा ईमान, रंगे हाथों रिश्वत लेते हुई गिरफ्तार

डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि  आरोपी बाइक में चिट्टा छिपाकर ला रहा था। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी युवक चिट्टे की खेप कहां से लाया था और उसे आगे कहां देने जा रहा था। ताकि नशे के इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

चिट्टे की पुड़िया निगलने से एक युवक आईसीयू में भर्ती

बता दें कि जिस तरह से आरोपी युवक ने चिट्टे की पुड़िया को निगलने का प्रयास किया था, वह जानलेवा हो सकता था। ऐसा ही एक मामला 25 जनवरी को हमीरपुर जिला से सामने आया था। हमीरपुर में भी पुलिस ने कांगड़ा जिला के एक 27 वर्षीय युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा था। लेकिन युवक ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले ही चिट्टे की पुड़िया को निगल लिया था। उसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में महिला अधिकारी ने दूसरी बार बेचा ईमान, रंगे हाथों रिश्वत लेते हुई गिरफ्तार

14 दिन से अस्पताल में है चिट्टा तस्कर युवक

पुलिस ने युवक को बिलासपुर एम्स में भर्ती करवाया, जहां 14 दिन से युवक आईसीयू में भर्ती है। हालांकि डॉक्टरों ने युवक के पेट से चिट्टे की पुड़िया को तो निकाल दिया था, लेकिन पुड़िया फट गई थी, जिससे युवक की किडनी खराब हो गई। अब युवक का डायलिसिस किया जा रहा है।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख