#अपराध
February 8, 2025
हिमाचल में चिट्टे की डील करने आए तीन यार हुए अरेस्ट, पुलिस ने कार भी की जब्त
तस्करों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस टीम
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके तहत आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामले में सिरमौर जिला पुलिस को नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
बता दें कि जिला पुलिस की SIU ने चिट्टे की खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की SIU बीते कल मध्यरात्रि गश्त पर थी। इस दौरान टीम ने कांशीवाला में सब्जी मंडी के पास हरियाणा नंबर की कार HR26CW-7714 को तलाशी के लिए रोका। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। पुलिस को देखकर तीनों के चेहरे का रंग उड़ गया।
ऐसे में पुलिस टीम ने शक के आधार पर उनकी गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम को गाड़ी में से 15.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी में बैठे तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी कार भी जब्त कर ली।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP योगेश रोल्टा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि वो ये खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे। पुलिस टीम आरोपियों के पुराने रिकार्ड खंगाल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी ये खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे।