#अपराध
June 17, 2025
हिमाचल : बहाना बना स्कूल से की छुट्टी, पिता के काम पर जाते ही बेटी ने उठा लिया गलत कदम- सदमे में परिवार
आठवीं कक्षा की थी छात्रा, घर पर थी अकेली
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां लम्बागांव क्षेत्र के अंतर्गत एक 13 साल की लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
बच्ची आठवीं कक्षा की छात्र थी। घटना के वक्त बच्ची घर पर अकेली थी। बच्ची को उसके पिता ने फंदे के साथ लटका हुआ देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीते कल रोपा गांव में पेश आई है। बच्ची कल स्कूल नहीं गई थी। उसने बहाना बना कर स्कूल से छुट्टी की थी, लेकिन उसका पिता काम पर गया हुआ था। दोपहर को करीब 3 बजे बच्ची के पिता जब घर खाना खाने आया तो उसने बेटी को आवाज लगाई। मगर उसे उसकी लाडली बेटी घर में कहीं दिखाई नहीं दी।
ऐसे में पिता अपनी बेटी को देखने के लिए ऊपरी मंजिल पर चला गया। जहां पहुंचते ही उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि उसकी बेटी फंदे से लटकी हुई थी। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घर से शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
परिजनों और लोगों ने आनन-फानन में बच्ची को फंदे से नीचे उतारा और जयसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, बच्ची के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं।