#अपराध

November 19, 2024

हिमाचल: हॉस्टल के कमरे में मिली युवक की देह, दोस्त से मिलने गया था

शेयर करें:

कुल्लू। चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहे हिमाचल के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक का शव यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के कमरे में से मिला है। युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मिला शव

यह युवक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला का रहने वाला था। युवक चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल नंबर 7 में एक कमरे में रहता था। जहां आज उसका शव बरामद हुआ। मृतक युवक की पहचान विकास निवासी कुल्लू हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास सोमवार को ही अपने दोस्त से मिलने पंजाब यूनिवर्सिटी आया था। यह भी पढ़ें : बेटी की आंखों के सामने मां-बाप और चाचा ने तोड़ा दम, शादी से लौट रहा था परिवार

कमरे में बेसुध मिला युवक

हॉस्टल प्रबंधन को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ही चंडीगढ़ पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विकास को बेसुध हालत में पाया। जिसके चलते पुलिस ने उसे तुरंत ही सेक्टर 16 स्थित अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विकास के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस स्कूल में पढ़ती है खुद की बेटी, वहीं की छात्राओं के साथ शिक्षक ने की नीचता

युवक की मौत बनी पहेली

बताया जा रहा है कि जिस कमरे में युवक का शव मिला है, वहां पर दो अन्य युवक भी रहते थे। पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस वार्डन और आसपास के छात्रों से भी बातकर रही है और युवक की मौत की इस पहेली को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: जंगल में रहता था नशा तस्कर “पिंटू”, पुलिस से बचाते थे खूंखार कुत्ते

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रात के समय युवक के साथ कौन-कौन था और क्या इस दौरान किसी प्रकार का विवाद या झगड़ा हुआ था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और हा*दसा: डैम में समा गई सब्जियों से भरी पिकअप, दो लोग थे सवार

परिजनों को लगा गहरा सदमा

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिय है। युवक की मौत से उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है। परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका जवान बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। मृतक युवक के परिजनों ने इस मामले की तह तक जाकर जांच करने की मांग की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख