Friday, December 13, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: जंगल में रहता था नशा तस्कर "पिंटू", पुलिस से बचाते थे...

हिमाचल: जंगल में रहता था नशा तस्कर “पिंटू”, पुलिस से बचाते थे खूंखार कुत्ते

सोलन। हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस ने एक बड़े नशा सप्लायर को बिलासपुर जिला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बड़ी बात यह है कि इन नशा सप्लायर को पुलिस ने तीसरे प्रयास में गिरफ्तार किया है। इससे पहले जब पुलिस इस आरोपी को पकड़ने के लिए गई, तो आरोपी ने पुलिस पर अपने खुंखार 10 कुत्ते छोड़ दिए और भागने में सफल हो गया।

45 की उम्र में 41 मामले दर्ज

मामले की जानकारी देते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 45 वर्षीय इस आरोपी अनिल उर्फ पिंटू पर अलग अलग पुलिस थाना में 41 मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि पिंटू के नाम का खुलासा तब हुआ था, जब पुलिस ने 2 नवंबर को दाड़लाघाट में चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि अनिल उर्फ पिंटू 45 निवासी घन डाकखाना पंजगाई तहसील सदर जिला बिलासपुर ही नशे का मुख्य सप्लायर है और उन दोनों ने भी पिंटू से ही नशा खरीदा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और हा*दसा: डैम में समा गई सब्जियों से भरी पिकअप, दो लोग थे सवार

पुलिस पर छोड़ देता था कुत्ते

पिंटू के नाम का खुलासा होने के बाद पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर घर में पाल रखे 10 खुंखार कुत्तों को छोड़ दिया। ऐसा दो बार हुआ। लेकिन 17 नवंबर को सोलन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पूरी तैयारी की और एक बार फिर उसके घर पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को घर के साथ बनी गौशाला से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : बेटी की आंखों के सामने मां-बाप और चाचा ने तोड़ा दम, शादी से लौट रहा था परिवार

नशे का सबसे बड़ा सप्लायर था पिंटू

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया है कि अनिल उर्फ पिंटू नशे का एक बहुत बड़ा सप्लायर हैए जो बिलासपुर समेत अन्य जिलों में युवकों को काफी समय से चिट्टे की सप्लाई कर रहा था। आरोपी के पास से पुलिस को नकदी के अलावा चिट्टा तौलने की मशीन, एक खुखरी और फॉयल पेपर भी बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ कुल 41 आपराधिक मामले दर्ज है, जिनमें से 9 मामले एनडीपीएस एक्ट के हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस स्कूल में पढ़ती है खुद की बेटी, वहीं की छात्राओं के साथ शिक्षक ने की नीचता

पुलिस रिमांड में किए कई बड़े खुलासे

पुलिस रिमांड पर पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। पिंटू पुलिस से बचने के लिए ज्यादातर जंगल में ही रहता था। आरोपी ने तीन शादियां की है, जिनसे उसके पांच बच्चे हैं। आरोपी ने पंजगाई के जंगल में घर बना रखा है, जहां वह अकेला ही रहता था। आरोपी ने 10 खुंखार कुत्तों को भी पाल रखा है, जिन्हें वह उसे पकड़ने जाती पुलिस पर छोड़ देता था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments