Friday, December 13, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल : बेटी की आंखों के सामने मां-बाप और चाचा ने तोड़ा...

हिमाचल : बेटी की आंखों के सामने मां-बाप और चाचा ने तोड़ा दम, शादी से लौट रहा था परिवार

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आया है। दुर्गम क्षेत्र भरमौर में देर रात दर्दनाक हादसा पेश आया है। भरमौर-भरमाणी सड़क पर एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे।

हादसे का शिकार हुई कार

हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस स्कूल में पढ़ती है खुद की बेटी, वहीं की छात्राओं के साथ शिक्षक ने की नीचता

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार देर रात भरमौर-भरमाणी सड़क पर सावनपुर के पास पेश आया है। हादसे में कार नंबर HP44-1394 के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के वक्त कार में कुल पांच लोग सवार थे- जिसमें से चार एक ही परिवार के थे और एक अन्य व्यक्ति भी सवार था।

अनाथ हो गई बेटी

हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है- जो कि गांव संचूई, भरमौर के रहने वाले थे। सबसे दुखद बात ये है कि हादसे के वक्त पति-पत्नी के साथ उनकी बेटी भी सवार थी। हादसे में बेटी ने अपने मां-बाप को खो दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस कर्मचारी को नशे में झूमना पड़ा भारी, चंद घंटों में हुआ सस्पेंड

बताया जा रहा है कि ये भयानक हादसा रात करीब 12.30 बजे पेश आया है। ये सभी लोग ग्रीमा गांव में शादी समारोह से होकर वापस अपने गांव संचूई लौट रहे थे। इसी दौरान सावनपुर के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क से उतरी कर रैलिंग तोड़ कर पहाड़ी से लढ़कते हुए करीब 200 मीटर नीचे वाली सड़क पर जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत से हादसे का शिकार हुए लोगों को क्षतिग्रस्त गाड़ी में से बाहर निकाला। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, दो की हालत काफी गंभीर थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ED ने बड़े नेता के दो करीबियों को किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

मृतकों की पहचान-

हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हुई है- जिसमें एक की पत्नी की मौत हो गई है।

  • विजय कुमार पुत्र धर्म सिंह
  • तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार
  • कमलेश कुमार पुत्र धर्म सिंह

घायलों की पहचान-

  • नंदिनी देवी पुत्री विजय कुमार
  •  शिवकुमार पुत्र मानसिंह

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चारा लेने गई थी सास-बहू, भालू से हो गया सामना; मची चीख-पुकार

एक ही हालत नाजुक

दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। नंदिनी सिविल अस्पताल भरमौर में उपचाराधीन है। जबकि, शिवकुमार को सिविल अस्पताल भरमौर में प्राथमिक उपचार देने के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। शिवकुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के वक्त गाड़ी शिव कुमार चला रहा था। दूसरे गांव में विजय कुमार की बुआ के बेटे की शादी थी।

परिजनों में चीख-पुकार

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उधर, परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। पूरे गांव में मातम पसर गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments