#अपराध

January 14, 2025

हिमाचल: ग्राहक बन आई महिलाओं ने चोरी किए लाखों के जेवर, CCTV में कैद हुई घटना

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

शेयर करें:

Kullu Jewelry stolen

कुल्लू। हिमाचल में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। चोरी की घटनाओं को पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अंजाम देने लगी हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक ज्वेलरी की दुकान में खरीददारी के बहाने आई दो महिलाओं ने लाखों के गहने चोरी कर लिए। अब पीड़ित ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है।

किस जिला की है यह घटना

मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू के लोअर ढालपुर में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में खरीददारी करने आई दो महिलाओं ने करीब सात लाख के गहने चोरी कर लिए। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। इन महिलाओं ने दुकान से सामान भी खरीदा, लेकिन सामान दिखाने के बहाने उन्हांेने कुछ गहनें चोरी कर लिए। 

यह भी पढ़ें : जयराम ने खोल दी सुक्खू सरकार की पोल, बोले-सीएम जनता से मांगे माफी

दुकान पर गहने देखने आई थी दो महिलाएं

पुलिस को दी शिकायत में जय दुर्गा ज्वैलर्स दुकान के मालिक जसविंद्र सिंह ने बताया कि सुबह  11:50 के करीब महिलाएं उसकी दुकान पर आई और ज्वेलरी दिखाने को कहा। उन्होंने काफी देर तक तरह तरह की ज्वेलरी देखी। उन्होंने कुछ ज्वेलरी खरीदी भी थी। लेकिन बीच में सामान देखने के दौरान उसमें से कुछ जेवर इन महिलाओं ने चुरा लिए। 

सात लाख के गहने लेकर फरार

दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान से सोने की चेन, लॉकेट और चार मंगलसूत्र गायब हैं। महिलाएं दोपहर 12:10 बजे के करीब दुकान से बाहर चली गई थीं। दुकानदार के अनुसार चोरी का आभास उसे तब हुआ जब वह रात को सामान की गिनती करने लगा। इस दौरान काफी सामान कम पाया गया। जिसके चलते उसे कुछ शक हुआ। तब उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच की।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य बोले-ठेकेदारों को दिए जा रहे 80 करोड़, जयराम ठाकुर को दी ये नसीहत

पुलिस थाना में दर्ज करवाई शिकायत

जांच में पता चला कि सुबह जो महिलाएं ज्वेलरी खरीदने आई थी, उन्होंने ही गहने चोरी किए हैं। पीड़ित जसविंद्र सिंह ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और उसके साथ ही सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। सीसीटीवी की यह क्लिक सोशल मीडिया पर भी अपलोड की गई है, ताकि अन्य लोग इन महिलाओं से सतर्क हो जाएं।

 

दुकान मालिक ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को इन महिलाओं के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत ही पुलिस को सूचित करें। दोनों ही महिलाएं चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गई हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख