#अपराध
January 14, 2025
हिमाचल: होटल में दोस्तों संग आई युवती की हुई पहचान, स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद
बेटी का शव लेने कुल्लू पहुंचे परिजन
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के कसोल में 12 जनवरी की रात को दो दोस्तों के साथ होटल में रूकी युवती की मौत मामले में पुलिस आगे बढ़ रही है। पुलिस ने जहां युवती की पहचान कर ली है। वहीं युवती के शव को होटल के गेट पर छोड़ कर उसके दोनों साथी जिस स्कॉर्पियो गाड़ी में भागे थे पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। अब पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती पंजाब के बठिंडा की रहने वाली थी, जिसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है। युवती के परिजन कुल्लू पहुंच गए हैं। वहीं परिजनों के आने के बाद पुलिस आज युवती का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कालेज में करवा रही है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही युवती की मौत के असल कारणों का पता चलेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिला को ट्रक चालक ने उड़ाया, मातम में बदली लोहड़ी की खुशियां
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चंदेल ने बताया कि युवती के साथ होटल में ठहरे दोनों युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जबकि जिस गाड़ी में वह भागे थे, वह होटल से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे खड़ी पाई गई है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर पीबी.04.7006 है। पुलिस ने फरार दोनों युवकों को तलाशने के लिए डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ली है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस कर रही है। होटल का कमरा आकशदीप सिंह नाम से बुक हुआ था। जो बठिंडा पंजाब का रहने वाला है। पुलिस ने दो टीमें बनाकर युवकों की तलाश के लिए पंजाब के मुक्तसर और बठिंडा भेज दी है। इन दोनों ही लड़कांे के साथ लड़की भी कसोल पहुंची थी और होटल नंबर 904 में ठहरी हुई थी।
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि 12 जनवरी की रात पंजाब के बठिंडा के दो लड़के एक लड़की के साथ होटल में ठहरे थे। रात करीब 12 बजे दोनों लड़के लड़की को उठा कर बाहर ला रहे थे, तभी होटल कर्मचारियों के पूछने पर उन्होंने बताया कि लड़की होटल के बाथरूम में गिर गई थी। जिसके चलते उसे अस्पताल ले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : वाहन चालक ने रौंदे दो राहगीर, ढाबे के बाहर काम कर रहे थे बेचारे
जब होटल कर्मियों ने दोनों युवकों को होटल के मैनेजर के आने का इंतजार करने को कहा तो युवक घबरा गए और युवती को होटल के गेट पर छोड़ कर वहां खड़ी अपनी स्कॉर्पियो में भाग निकले। जिसके बाद होटल स्टॉफ ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंुची पुलिस ने युवती हो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना दी। मृतक लड़की पंजाब के मुक्तसर की बताई जा रही है। भूप सिंह ने बताया कि लड़की के शरीर पर भी किसी प्रकार का कोई घाव नहीं है। लड़की के नाक से झाग जैसा कुछ निकला था। लड़की की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें पंजाब भेजी गई है और उन दोनों की लड़कों की तलाश जारी है, जिनके साथ लड़की कसोल आई थी।