#हादसा
January 14, 2025
हिमाचल : वाहन चालक ने रौंदे दो राहगीर, ढाबे के बाहर काम कर रहे थे बेचारे
राहगीरों को कुचल कर वाहन चालक हुआ फरार
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक तेज रफ्तार वाहन चालक की गलती के कारण बड़ा हादसा पेश आया है। बजौरा में अज्ञात वाहन चालक ने दो राहगीरों को कुचल दिया है। हादसे के बाद वाहन चालक खुद मौके से फरार हो गया है।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के वक्त दोनों अपने ढाबे के बाहर चाय देने जा रहे थे। ढाबा मालिक ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
ढाबा मालिक रितेश ने बताया कि बीती 12 जनवरी को शाम करीब 7 बजे उसके ढाबे पर काम करने वाले साहिल और नदीम ढाबे के बाहर चाय देने जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगते ही दोनों करीब 10 फीट दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से तुरंत फरार हो गया और अंधेरा होने के कारण कोई उसकी गाड़ी का नंबर भी नोट नहीं कर पाया।
हादसे में साहिल और नदीम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी गाड़ी से तेगूबेहड़ अस्पातल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। नदीम की हालत भी नाजुक बताई जा रही है और वो अस्पताल में उपचाराधीन है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया गया कि साहिल और नदीम दोनों उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले हैं। हादसे में साहिल को सिर में चोट लग गई थी और उसके नाक से खून निकल रहा था। जबकि, नदीम की पीठ में गहरी चोटें आई हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि ढाबा मालिक की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम मौके पर लगे CCTV की फुटेज भी खंगाल रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।