#अपराध

January 14, 2025

हिमाचल: महिला को ट्रक चालक ने उड़ाया, मातम में बदली लोहड़ी की खुशियां

त्यौहार के दिन घर में पसर गया मातम

शेयर करें:

Truck Crushes woman

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है। आज जहां पूरा हिमाचल मकर संक्रांति का त्यौहार मना रहा है। वहीं कई घरों में त्यौहार के दिन भी मातम पसर रहा है। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार और वाहन चालकों की लापरवाही से हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के हमीरपुर जिला में भी हुआ है। यहां एक महिला की मौत हो गई है।

कहां हुआ यह हादसा

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के उपमंडल नौदान के तहत आते गगाल गांव में एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : वाहन चालक ने रौंदे दो राहगीर, ढाबे के बाहर काम कर रहे थे बेचारे

सड़क पर जा रही थी महिला

इस हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान 45 वर्षीय बबली देवी पत्नी सुभाष निवासी गगाल गांव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला शाम के समय घर के पास सड़क से गुजर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक चालक ने महिलाको जोरदार टक्कर मार दी। जिसे महिला बुरी तरह से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चूल्हे के पास बैठा व्यक्ति झुलसा, परिवार में मची चीख-पुकार

अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को नादौन अस्पताल पहुंचाया। लेकिन महिला घावों का ताव ना सह पाई और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से उसके परिवार में लोहड़ी के त्यौहार की खुशियां भी मातम में बदल गईं। परिवार जहां लोहड़ी की खुशियां मना रहा था, कि अचानक उन्हें दुखद समाचार मिल गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख