#अपराध

February 10, 2025

हिमाचल: शराबी ने 1.42 लाख रुपए कैश पर छिड़का पेट्रोल, फिर लगा दी तीली

नशे में धुत्त होकर आया था घर, कर दिया कांड

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। अकसर शराब के नशे में लोग ऐसे अजीबो गरीब काम करने लगते हैं, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है। शराब के नशे में धुत्त लोग कभी सांप को पकड़ लेते हैं तो कभी अधिक नशे में हुड़दंग मचाने लगते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां भी एक शराब शख्स ने ऐसा कारनामा कर दिया, जिसे सुन कर हर कोई हैरान हो गया। 

कहां का है मामला

दरअसल कुल्लू जिला में एक शख्स ने पहले तो जमकर शराब की और फिर घर में उत्पात मचाया। उसके बाद इस शख्स ने घर में रखे डेढ़ लाख की नगदी और अन्य जरूरी फाइलों को ही आग लगा दी। आरोपी की पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई और अपने ही पति को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: चीख-पुकार के बीच एक साथ तीन का अंतिम संस्कार, महाकुंभ से लौटते..

किसने सौंपी पुलिस में शिकायत

मामला कुल्लू जिला के पुलिस थाना भुंतर के तहत आते दलासणी क्षेत्र का है। पुलिस को सौंपी शिकायत में आरोपी की पत्नी धनवंती ने बताया कि उसकी शादी 2012 में ललित के साथ हुई थी। ललित शराब पीने का आदी थी। शादी के कुछ साल बाद ही ललित ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसके साथ कई बार मारपीट की भी की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शराब पीने का आदि था ढाबा मालिक, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

क्या बोली पत्नी 

महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति कई बार गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां देता है। शिकायत के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया कि चार दिन पहले ललित शराब के नशे में घर आया था। इस दौरान उसने अलमारी में रखे 1.42 लाख रुपए कैश को निकाला और उसके साथ कुछ जरूरी दस्तावेज और फाइलें भी बाहर निकाल ली।

 

यह भी पढ़ें : फिर से बिगड़ गई CM सुक्खू की तबीयत: सारी मीटिंग्स हुईं कैंसिल- जानें अपडेट

पुलिस कर रही मामले की जांच

महिला ने बताया कि उसके पति ने 1ण्42 लाख और सभी फाइलों को एक जगह रखा और उनपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख