#अपराध

April 15, 2025

हिमाचल: ITI के बाद ट्रेनिंग कर रहा था 20 साल का युवक, कमरे में मिली देह

युवक ने किराये के कमरे में उठा लिया गलत कदम

शेयर करें:

Himachal Kullu Boy News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आए दिन युवाओं द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। युवाओं द्वारा आत्महत्या करने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक 20 साल के युवक ने किराये के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

किराये के कमरे में मिली युवक की देह

मामला कुल्लू जिला के भुंतर से सटे अप्पर छोयल क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अप्पर छोयल में किराये के कमरे में एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को बरामद किया। युवक ने कमरे में पंखे के हुक से मफलर का फंदा बनाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और अपने कब्जे में लिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: नहीं छूट रही नशे की लत, मां-बाप बोले- अच्छा होगा कि बेटा जेल में ही रहे

20 साल थी युवक की उम्र

मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय पंकित कुमार पुत्र मानसिंह निवासी शिवाबदार जिला मंडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने आईटीआई की थी और आईटीआई की ट्रेनिंग के बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ एचआरटीसी वर्कशॉप बाशिंग में प्रैक्टिस करने जाता था। युवक अप्पर छोयल में किराये के कमरे में रहता था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पति से अलग रहती थी महिला, कोर्ट में चल रहा था केस, कमरे में मिली देह 

परिजनों को नहीं किसी पर शक

पंकित बीते रोज वर्कशॉप पर नहीं गया था। जिस पर उसके साथियों ने उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन भी नहीं उठाया। पंकित ने अपने किराये के कमरे में मफलर का फंदा लगाया था और एक बाल्टी के ऊपर चढ़ कर फंदे से लटक गया। पुलिस से मिली सूचना के बाद परिजन भी कुल्लू पहुंचे। परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जंगल में पड़ी मिली जीजा की देह, दौड़ता हुआ अस्पताल पहुंचा साला और बोला...

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने आज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक ने फंदा लगाया है। युवक ने ऐसा क्यों किया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख