#अपराध
April 15, 2025
हिमाचल: पति से अलग रहती थी महिला, कोर्ट में चल रहा था केस, कमरे में मिली देह
पुलिस बता रही है आत्महत्या, परिवार को शक
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नादौन उपमंडल के सेरा गांव में पति से अलग रह रही महिला बैंक कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से बरामद हुआ है।
महिला किराए के मकान में अकेली रहती थीं। नादौन पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, लेकिन मृतका के परिजन इसे सुनियोजित हत्या मान रहे हैं।
मृतका के माता-पिता धर्मचंद और सुरेशना देवी ने मंगलवार को कहा कि उनकी बेटी का अपने पति से गुजारा भत्ते को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। उनका आरोप है कि घटना से एक दिन पहले ही कुछ लोग उनकी बेटी के कमरे में आए थे और फिर झगड़ा हुआ था। उसके अगले ही दिन बेटी का शव कमरे से बरामद हुआ। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी मानसिक रूप से मजबूत थी और वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जंगल में पड़ी मिली जीजा की देह, दौड़ता हुआ अस्पताल पहुंचा साला और बोला...
मृतका के परिजनों ने कमरे से बरामद सुसाइड नोट को भी फर्जी बताते हुए दावा किया कि नोट में लिखावट उनकी बेटी की नहीं है। मृतका के भाई बलविंदर और बहनों माया, वंदना व ज्योति ने पुलिस और जिला प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग उठाई है।
परिजनों ने नादौन पुलिस पर मामले को आत्महत्या बताकर जांच को भटकाने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, हमीरपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही है।