#अपराध

April 15, 2025

हिमाचल : जंगल में पड़ी मिली जीजा की देह, दौड़ता हुआ अस्पताल पहुंचा साला और बोला...

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस थाना ब्रौ के तहत पोशाना जंगल में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतक की पहचान उसकी पत्नी के भाई ने की है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

जंगल में मिली व्यक्ति की लाश

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को फोन पर सूचना मिली कि जंगल में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। घटनास्थल पर मौजूद लोग शव की शिनाख्त नहीं कर पाए। ऐसे में पुलिस टीम शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल ले गई।

यह भी पढ़ें : माता चिंतपूर्णी ने संवारे बिगड़े काम, श्रद्धालुल ने मंदिर में चढ़ाया आलीशान चांदी का छत्र

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

इस दौरान तीन लोग अस्पताल पहुंचे और उन्होंने शव की शिनाख्त की। मृतक की पहचान 45 वर्षीय दलीप सिंह के रूप में हुई है- जो कि नेपाल का रहने वाला था। वर्तमान में वो रामपुर में रह रहा था। उसके शव की पहचान उसकी पत्नी के भाई काली बहादुर मल्ल ने की है। दलीप की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

कैसे हुई दलीप की मौत?

मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल, इस बात का पता नहीं चल पाया कि उसने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है। साथ ही ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसने खुद अपनी जान ली है या किसी ने उसकी हत्या की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो महिलाओं समेत 3 नशा तस्कर अरेस्ट, होटल रूम में छिपाई थी हेरोइन की खेप

पूछताछ कर रही पुलिस

शुरुआती जांच में मृतक के परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम द्वारा परिजनों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख