#अपराध
September 12, 2025
हिमाचल : महिला का उजड़ा सुहाग, दो दिन से कर रही थी तलाश, इस हाल में मिली पति की देह
6 और 4 साल के मासूम ने खो दिया पिता
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन मानसिक अवसाद या तनाव ग्रस्त युवा अपनी जान दे रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है जहां बीते दो दिनों से लापता एक युवक का शव खड्ड किनारे पेड़ से लटका हुआ मृत पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ज्वालामुखी के तहत आती ग्राम पंचायत डोहग देहरियां के गांव बाबा पंजा का युवक बीते दो दिनों से लापता था। जिसके बाद युवक के परिजनों ने दो दिन पहले ही थाना ज्वालामुखी में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें : शादी के नाम पर दो बार ठगा युवक, पहली पत्नी निकली नशेड़ी; दूसरी फेरों के अगले दिन भागी
शिकायत के बाद पुलिस ने खोज अभियान शुरू किया, जिसमें स्थानीय लोग और डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई। काफी तलाश के बाद शुक्रवार सुबह उसका शव खड्ड के पास पेड़ से लटका हुआ मिला।
परिजनों के अनुसार, युसूफदीन जिसकी उम्र 33 साल थी, वह घर से यह कहकर निकला था कि वह गांव की दुकान में बाल कटवाने जा रहा है। लेकिन वह न तो सैलून पहुंचा और न ही घर वापस लौटा। बीच में जब परिजनों ने उसे फोन किया, तो उसने घर आने से मना कर दिया और बाद में अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला और आखिरकार उसकी लाश मिली।
मृतक युसूफदीन धर्मशाला की एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी में कार्यरत था। उसकी दिनचर्या रोजाना सुबह काम पर जाने और शाम को घर लौटने की थी। ऐसे में अचानक इस तरह का कदम उठाना परिवार और स्थानीय लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाला है।
यह भी पढ़ें : लोगों के कंधों पर सुक्खू सरकार के दावे, 10 KM पालकी में डाल अस्पताल पहुंचाई बीमार महिला
युवक की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। युसूफदीन अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों छह वर्षीय बेटे और चार वर्षीय बेटी को छोड़ गया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें कभी अंदेशा भी नहीं था कि वह इस तरह का कदम उठाएगा।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि, शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।