#अपराध

September 12, 2025

हिमाचल: शादी के नाम पर दो बार ठगा युवक, पहली पत्नी निकली नशेड़ी; दूसरी फेरों के अगले दिन भागी

बिचौलिए ने युवक से शादी करवाने के लिये आठ लाख रुपए

शेयर करें:

Himachal Hamirpur marriage fraud

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में अब शादी जैसे पवित्र रिश्ते को भी ठगी का जरिया बना लिया गया है। ताजा मामला हमीरपुर जिले के सनाही पंचायत से सामने आया है। यहां एक कुंवारे युवक को शादी का झांसा देकर दो बार ठगा गया। हैरानी की बात यह है कि दो बार शादी होने के बाद भी युवक अब बिना पत्नी के है। युवक की दो बार शादी हुई, लेकिन उसकी पहली पत्नी नशे की आदी निकली, जबकि दूसरी पत्नी शादी के अगले ही दिन घर छोड़कर भाग गई।

शादी करवाने के नाम पर ठगे 8 लाख

पीड़ित राकेश कुमार जो हमीरपुर जिले के सनाही पंचायत के निवासी हैं ने खुलासा किया कि उसके साथ करीब 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। यह सब कुछ शादी के नाम पर हुआ। राकेश ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे शादी का प्रस्ताव देकर संपर्क किया और बताया कि वह शादियां करवाने का काम करता है। इसके बाद बिचौलिए अरविंद कुमार के माध्यम से राकेश की पहली शादी पंजाब की एक युवती से करवाई गई।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की बड़ी कार्रवाई, KCC बैंक की पूरी बीओडी निलंबित; 10 दिन में मांगा जवाब

पहली पत्नी निकली नशे की आदी

राकेश के अनुसार उसकी पहली पत्नी नशे की आदी थी। शादी के बाद भी वह लगातार नशा करती रही और हर समय नशे में डूबी रहती। घर में नशा करने की आदतों से परेशान होकर जब परिवार ने पूछताछ की, तो मामला बिगड़ गया। अंततः युवती को उसके परिजनों के पास भेजना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल बॉर्डर पर 19 साल की लड़की ने नदी में लगाई छलांग, आठ घंटे बाद मिली देह

दूसरी शादी, पत्नी दूसरे दिन घर से फरार

पहली शादी विफल होने के बाद राकेश को फिर से शादी का प्रस्ताव दिया गया और कहा गया कि इस बार एक अच्छे घर की लड़की से विवाह करवाया जाएगा। इसके लिए दोबारा पैसे की मांग की गई। राकेश ने भरोसा करते हुए लाखों रुपये और दे दिए। अरविंद कुमार द्वारा करवाई गई दूसरी शादी होशियारपुर पंजाब की एक लड़की से हुई। लेकिन ये शादी तो और भी बड़ा धोखा निकली। शादी के अगले ही दिन युवती घर से फरार हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस घर में गूंजी बेटे की किलकारी, 24 घंटे बाद उसी आंगन से एक साथ उठीं दो अर्थियां

न्याय की गुहार

अब राकेश कुमार ने इंसाफ की मांग करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस से शिकायत की है। वहीं मानवाधिकार आयोग की जिला अध्यक्ष अंजना और महासचिव पूनम मड़ियाल ने भी इस मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से कार्रवाई की मांग की है। अंजना ने बताया कि राकेश से दो बार शादी करवाने के नाम पर अरविंद कुमार नामक व्यक्ति ने 8 लाख रुपये ठग लिए। जब उसे बातचीत के लिए बुलाया गया तो वह लगातार बहाने बनाता रहा और सामने नहीं आया। अब मामले की शिकायत एसपी हमीरपुर को सौंप दी गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिट्टा सप्लाई करने निकला था युवक, ग्राहक तक पहुंचने से पहले हो गया पुलिस से सामना

पंचायत भी आई समर्थन में

सनाही पंचायत की प्रधान सरिता शर्मा ने पुष्टि की कि राकेश कुमार ने पंचायत में भी इस मामले की शिकायत की थी। पंचायत के सहयोग से अब यह मामला जिला स्तर तक पहुंच चुका है, और प्रयास किए जा रहे हैं कि राकेश को न्याय मिल सके।

शादी के नाम पर ठगी, नया ट्रेंड

यह मामला न सिर्फ राकेश कुमार के साथ हुई धोखाधड़ी को उजागर करता है, बल्कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही शादी के नाम पर ठगी की एक खतरनाक प्रवृत्ति को भी सामने लाता है। खासकर कुंवारे युवकों को शादी का लालच देकर, उनसे लाखों रुपये ऐंठने और फिर उन्हें धोखा देने की घटनाएं अब सामने आने लगी हैं। अगर प्रशासन ने समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की तो यह ठगी का खेल और अधिक युवकों को अपना शिकार बना सकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख