#अपराध
February 6, 2025
हिमाचल: कार में भरी थी चरस की खेप, पुलिस को देख छुटे पसीने; दो युवक धरे
पुलिस को देख घबरा गए कार सवार दोनों युवा
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा रही है। फिर भी नशे का यह कारोबार कम नहीं हो रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल के कांगड़ा जिला में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप को पकड़ने मंे सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के पुलिस जिला नूरपुर पुलिस ने चरस तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों से तीन किलो के करीब चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एएसपी नूरपुर धर्मचंद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम डिफेंस रोड पर गश्त पर निकली थी। इसी दौरान एक कार एचपी.01.के.5700 वहां आई। जिसमें चालक सहित दो युवक सवार थे। दोनों ही युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। जिससे पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उनके पास से चरस की बड़ी खेप बरामद हुई। जब चरस की खेप का वजन किया तो यह 2 किलो 950 ग्राम पाई गई।
चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान राज कुमार और रूप लाल के रूप में हुई है। दोनों ही युवक मंडी जिला के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास करेगी कि आरोपी चरस की यह खेप कहां से लेकर आए थे और इसे आगे किसको सप्लाई की जानी थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: जंगल से आ रही थी तेज बदबू, पास जाकर देखा तो पड़ी थी युवक की देह
बता दें कि जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्रों में नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो पुलिस प्रशासन व जनता के लिए चिंता का विषय हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि पकड़े जा रहे ज्यादातर आरोपी छोटी उम्र के युवा ही हैं।