#अपराध

February 6, 2025

हिमाचल: जंगल से आ रही थी तेज बदबू, पास जाकर देखा तो पड़ी थी युवक की देह

युवक की मिली देह, परिजनों की नहीं लगी जानकारी

शेयर करें:

sirmaur News

नाहन। हिमाचल प्रदेश में आए दिन लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। कभी सड़क हादसों में तो कभी अन्य हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। कुछ लोग तो अपनी परेशानियों से हार मान कर भी अपनी जान दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ मिला है। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

नाड़ी के जंगल में युवक का शव

मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह शव पांवटा साहिब के तहत आते नाड़ी के जंगल में मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी राजबन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : अस्पताल में डिलवरी के बाद मां-नवजात ने तोड़ा दम, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

खैर के पेड़ से लटका था युवक

बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी राजबन की टीम को सूचना मिली थी कि जंगल में खैर के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है। मृतक से काफी बदबू भी आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पाया कि मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच लग रही है। वहीं शव आधे से ज्यादा सड़ चुका है। जिसके चलते उससे तेज बदबू आ रही है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू कैबिनेट बैठक की तारीख तय, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

हाथ और गर्दन पर फंदे के निशान

आशंका जताई जा रही है कि यह शव यहां कुछ दिन पहले से लटका हुआ होगा। मृतक के हाथ व गर्दन पर फंदे के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके। लेकिन मृतक के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बिचौलिए ने दूल्हे को लगाया लाखों का चूना, शादी के बाद गहने लेकर दुल्हन हुई फरार

मृतक की शिनाख्त के प्रयास 

डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए अन्यों पुलिस थानों से भी संपर्क शुरू कर दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख