#अपराध

September 2, 2025

हिमाचल में लड़की सहित तीन लोग धरे, नशे की खेप के साथ मिली नगदी; पहले भी दर्ज हैं मामले

हिमाचल युवती सहित 3 लोग नशा नगदी संग धरे, तीनों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

शेयर करें:

Kangra Drug News

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश जहां एक ओर प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर नशा तस्करी जैसे गंभीर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। प्रदेश में भूस्खलन, भारी बारिश और आपदा राहत कार्यों के बीच नशे के सौदागर लगातार सक्रिय हैं। ताजा मामला कांगड़ा जिले के इंदौरा उपमंडल से सामने आया है, जहां पुलिस ने एक युवती समेत तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इंदौरा के तमौटा गांव में छापेमारी की और तीनों आरोपियों के पास से चिट्टा (हेरोइन) और नकदी बरामद की। पकड़े गए आरोपियों में एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: भारी बारिश से मलबे का ढेर बना मकान, तीन लोग हुए दफन; महिला की गई जान

पहले से अपराधी, फिर भी बेल पर बाहर

गिरफ्तार किए गए एक आरोपी कंसराम पुत्र चमन लाल, निवासी तमौटा के घर से 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जांच में पता चला है कि कंसराम पर 2017 से 2023 के बीच NDPS एक्ट के छह केस दर्ज हैं। इसके अलावा पंजाब में भी उस पर चोरी और नशा तस्करी के मामले चल रहे हैं। वर्ष 2023 में विशेष न्यायाधीश नूरपुर ने उसे 5 वर्ष की सजा सुनाई थी, लेकिन वह फिलहाल हिमाचल हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर चल रहा था।

यह भी पढ़ें :हिमाचल : करियर बनाने के सपने दिखा रिश्तेदार करता रहा नीचता, लड़की ने सहेलियों को बताई आपबीती

युवती के घर से भी चिट्टा बरामद

इस मामले में पकड़ी गई युवती पल्लवी पुत्री कम्मो, निवासी तमौटा के घर से 6.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। यह महिला भी लंबे समय से नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़ी बताई जा रही है। वहीं तीसरे आरोपी निक्का राम पुत्र चमन लाल, निवासी तमौटा से 7.6 ग्राम चिट्टा और 10,500 रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, निक्का राम पर 2020 से 2024 के बीच चिट्टा तस्करी के चार मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भूस्खलन ने उड़ाई नींद- 200 लोग हुए बेघर, महिलाओं-बच्चों की सिसकियों से सहमा इलाका

हिमाचल में बढ़ रहा नशे का खतरा

प्रदेश में लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले चिंताजनक हैं। पहाड़ी राज्य होने के बावजूद हिमाचल अब नशा तस्करी का एक बड़ा ट्रांजिट पॉइंट बनता जा रहा है। सीमावर्ती इलाकों में पंजाब और अन्य राज्यों से नशा लाकर यहां की युवापीढ़ी को इसका शिकार बनाया जा रहा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि जब पूरा प्रदेश आपदा की चपेट में है और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, तब भी नशा तस्कर अपने मंसूबों में लगे हुए हैं। इससे साफ है कि नशा तस्करी अब संगठित अपराध के रूप में जड़ें जमा चुका है, जिसे जड़ से उखाड़ना आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में घर पर सो रही महिला पर गिरी दीवार, बच्चों को मलबे में दबी मिली मां; मची चीख-पुकार

पुलिस की सख्ती जारी, लेकिन चुनौतियां बरकरार

इंदौरा पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, लेकिन यह भी दर्शाता है कि प्रदेश में नशा तस्करी की जड़ें कितनी गहरी हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। इस नेटवर्क के पीछे और कौन लोग जुड़े हैं, इसकी जांच जारी है। हिमाचल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें अपने आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि नशे के इस नेटवर्क को समय रहते तोड़ा जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख