#हादसा
September 2, 2025
हिमाचल में घर पर सो रही महिला पर गिरी दीवार, बच्चों को मलबे में दबी मिली मां; मची चीख-पुकार
चार बच्चों से छिन गई मां की ममता- आंगन हुआ सूना
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट के बीच हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर मकान जमींदोज हो रहे हैं और भूस्खलन की घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
इसी कड़ी में अब ताजा मामला सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला से सामने आया है। यहां पर भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिर गई है। इस घटना में घर पर सो रही महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।
महिला की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है। मृतका की पहचान हेमलत्ता के रूप में हुई है- जो कि बस्तला गांव की रहने वाली थी। हेमलत्ता की मौत के बाद उसके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। हेमलत्ता की तीन बेटियां और एक बेटा है। हेमलत्ता की अचानक हुई मौत के बाद से पति भी सदमे में है।
वहीं, सोमवार देर रात मंडी जिले में गुरुद्वारा के पास अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। तेज धमाकों जैसी आवाजें सुनकर आसपास की कॉलोनी के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर भाग खड़े हुए।
करीब 200 से अधिक लोग पूरी रात सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को मजबूर हुए। इस दौरान कई महिलाएं और बच्चे डर के मारे रोते-सिसकते नजर आए। बारिश का कहर सिर्फ मंडी तक ही सीमित नहीं रहा। प्रदेश के कई हिस्सों में पूरी रात मूसलाधार बारिश हुई, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए।
लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते अब तक 1277 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें 4 नेशनल हाईवे भी शामिल हैं। वहीं, 3207 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हो जाने से बड़ी संख्या में लोग अंधेरे में हैं। साथ ही 790 पेयजल योजनाएं प्रभावित होने से पेयजल संकट भी गहराने लगा है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन भी भूस्खलन और मलबे की वजह से बंद पड़ा है।
इसी बीच किन्नौर की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी भी दर्ज की गई है। नाथपा क्षेत्र में आधी रात के बाद पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से पांच वाहनों को भारी नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज दोपहर तक बिलासपुर, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तो अत्यधिक भारी बारिश का भी खतरा है। विशेषकर कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
एहतियातन प्रशासन ने शिमला स्थित HPU, धर्मशाला की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, और शिमला, सोलन, चंबा, ऊना, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, किन्नौर और कुल्लू जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिए हैं।
साथ ही शिक्षकों को छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि कल भी शिमला, सिरमौर और किन्नौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। हालांकि, 4 सितंबर से मानसून कमजोर पड़ने की संभावना जताई गई है।