#अपराध
September 2, 2025
हिमाचल : करियर बनाने के सपने दिखा रिश्तेदार करता रहा नीचता, लड़की ने सहेलियों को बताई आपबीती
तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है रिश्तेदार
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ यौन अपराध की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। ताजा मामला कांगड़ा जिला से सामने आया है- जहां एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है।
बताया जा रहा है कि बच्ची के एक रिश्तेदार ने ही इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद बच्ची सहमी हुई है। घटना को लेकर पूरे इलाके के लोगों में सनसनी फैली हुई है।
आपको बता दें कि यह मामला जिला मुख्यालय धर्मशाला से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बच्ची को यहां पढ़ा-लिखा रहा था। मगर करियर बनाने का झांसा देकर उससे साथ अश्लील हरकतें करता था।
पीड़िता पहले तो डर के मारे चुप रही, लेकिन एक दिन अपनी स्कूल की सहेलियों को पूरी बात बताई। इसके बाद मामला स्कूल के टीचरों तक पहुंचा- जिन्होंने बिना देरी किए महिला पुलिस थाना धर्मशाला में मामले की शिकायत दर्ज करवाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत संज्ञान लेते हो बीती 30 अगस्त को आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। बीते कल दोबारा आरोपी को कोर्ट में पेश कर दोबारा से तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नाबालिग का मेडिकल करवा लिया गया है। साथ ही आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान सैफी के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। आरोपी को खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।