#अपराध

May 16, 2024

हिमाचल: घर से करती थी नशा सप्लाई, चरस समेत महिला हुई अरेस्ट

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। नशे के इस कारोबार में प्रदेश के युवाओं सहित कई पुरुष व महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा इस काले कारबोर से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला से सामने आया है, जहां पुलिस द्वारा एक महिला को चरस की खेप के साथ हिरासत में लिया गया है।

महिला के पास मिली 216 ग्राम चरस

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना ज्वाली के तहत आती पंचायत भोलखास से पुलिस को काफी समय से गुप्त सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि चकबन के एक रिहायशी मकान में एक महिला चरस का कारोबार करती है। इसी के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जा उक्त रिहायशी मकान में दबिश दी।

घर की मालकिन हुई अरेस्ट

तलाशी के दौरान पुलिस को महिला के कमरे से 216 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस सहित घर की मालकिन को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी महिला की पहचान सीमा देवी पत्नी प्रहलाद को रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : भंडारा खाने गया था- मार लिया चिट्टा, 27 साल की उम्र में निधन SP नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस के साथ हिरासत में ली गई महिला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

चरस की खेती को लेकर सरकार करे पुनर्विचार

बहरहाल, हिमाचल प्रदेश में नशे के खात्मे को लेकर पुलिस अपनी संवेदनशीलता जरूर दिखा रही है। मगर यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक आम लोग इस तरह से पुलिस का साथ नहीं देंगे। यह भी पढ़ें : दो भाईयों समेत खाई में गिरा टेंपो, किसान ने बचाई एक की जान लोगों का मानना है कि प्रदेश सरकार जिस तरह चरस की खेती को कानूनी रूप से करने का विचार कर रही है। ऐसे में सरकार को इस बात पर पुनर्विचार करना होगा कि क्या हिमाचल में चरस की खेती को कानूनी मान्यता देनी चाहिए या नहीं।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख