#अपराध

June 24, 2025

हिमाचल हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी- खाली करवाया परिसर

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी कोर्ट को ईमेल के माध्यम से भेजी गई है। यह घटना बीते 15 दिनों के भीतर दूसरी बार सामने आई है, जिसने राज्य की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड मौके पर

ईमेल की जानकारी मिलते ही शिमला पुलिस हरकत में आ गई। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर तैनात किया गया है। हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा घेरे को मजबूत करते हुए व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। भवन के हर कोने में संदिग्ध वस्तुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल से जासूस ऐसे भेजता था पाकिस्तान मैसेज, फोरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

पहले भी मिल चुकी है धमकी

गौरतलब है कि ठीक 15 दिन पहले भी हिमाचल हाईकोर्ट को बम विस्फोट (IED) के माध्यम से आत्मघाती हमले की धमकी मिली थी। उस समय कोर्ट की कार्यवाही को तुरंत रोककर भवन को खाली करवाया गया था। करीब चार घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। हालांकि इस बार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पहले से अधिक सतर्कता बरती है।

CS ऑफिस और जिला कार्यालय भी निशाने पर

यह पहला मौका नहीं है जब किसी सरकारी संस्थान को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले मुख्य सचिव कार्यालय के साथ-साथ हमीरपुर, कुल्लू और कांगड़ा व चंबा के उपायुक्त कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकियां दी जा चुकी हैं। हालांकि सभी मामलों में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की जांच लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पशु चराने गई 2 सहेलियों की जंगल में मिली देह- परिजनों ने पुलिस को नहीं दी खबर- कर दिया अंतिम संस्कार

सुरक्षा व्यवस्था सख्त

इस नई धमकी के बाद हाईकोर्ट और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है और परिसर में गैर-जरूरी गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। पुलिस और जांच एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति या समूह का पता लगाया जा सकेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख