#अपराध

August 18, 2025

हिमाचली युवक की बंगाल में गई जान, परिजनों ने जताई इस बात की आशंका; मांगी निपष्पक्ष जांच

एसपी से बोले परिजन, बेटा तो चला गया, पर सच्चाई नहीं आई सामने

शेयर करें:

Hamirpur Crime News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले से ताल्लुक रखने वाले एक युवक की पश्चिम बंगाल की एक निजी यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। एक तरफ जहां युवक की संदिग्ध मौत और मौत के कारणों ने उसके परिजनों के मन में कई सवाल भर दिए हैं।

 

वहीं स्थानीय प्रशासन और यूनिवर्सिटी की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।  इस घटना को हुए करीब दस दिन बीत चुके हैं, मगर मृतक के परिजन आज भी उस पल में ठहर गए हैं जब उन्हें अचानक बेटे की मौत की खबर मिली थी। बिना किसी साफ वजह के बिना किसी जवाब के।

बंगाल में निजी युनिवर्सिटी में हुई थी युवक की मौत

युवक जो बंगाल की एक नामी निजी यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण ले रहा था, की मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची। तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का कहना है कि उन्हें न तो यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी दी गई और न ही बंगाल पुलिस ने इस गंभीर मामले में कोई सहयोग दिखाया। ऐसे में उन्हें यह पूरा मामला सामान्य नहीं, बल्कि गहरी साजिश जैसा प्रतीत हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचली महिला ने घर में खोल रखी थी नशे की दुकान, पुलिस ने दो साथियों संग की गिरफ्तार

बेटा तो चला गया, अब हमें सच चाहिए

स्वजन की आंखों में बेटे को खोने का ग़म साफ झलकता है, मगर इस ग़म से भी ज्यादा उन्हें इस बात का संताप है कि शायद उनके बेटे के साथ कुछ ग़लत हुआ, जिसे अब दबाने की कोशिश की जा रही है। परिवारवालों का कहना है कि न तो उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी गई और न ही मौत की परिस्थितियों को लेकर कोई ठोस जवाब मिला।

 

उनका विश्वास है कि युवक की मौत महज एक हादसा नहीं, बल्कि इसके पीछे कोई गहरा कारण है, शायद रैगिंग, मानसिक उत्पीड़न या फिर किसी और प्रकार की हिंसा भी हो सकती है, जिसे अब छिपाया जा रहा है। मृतक के गांव सोहारी के ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि भी इस मुद्दे को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से पूरा मामला दबाया जा रहा है, वह खुद एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 150 भेड़-बकरियां मलबे में दबी, चार बेजुबानों पर गिरी आसमानी बिजली- महिला भी...

एसपी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग

सोमवार को मृतक के परिजन सोहारी पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल हमीरपुर के एसपी भगत सिंह से मिला और उन्हें पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने युवक की मौत को पूरी तरह संदिग्ध बताते हुए कहा कि अगर समय रहते निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो इस मामले का राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे। टोनी ठाकुर ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की लड़ाई है। अगर किसी मासूम की ज़िंदगी इस तरह खत्म होती है और सच्चाई सामने नहीं आती, तो कल और कितने बेटे इस सिस्टम की भेंट चढ़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात को सबने साथ में खाया खाना, सुबह परिजनों को कमरे में मिली बेटे की देह- पसरा मातम

पंचायत ने भी उठाई न्याय की मांग

सोहारी पंचायत के प्रधान परमजीत उर्फ बाबी ने भी प्रशासन से अपील की है कि वह इस मामले में दखल दे और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं है, बल्कि कुछ ऐसा है जिसे जानबूझकर छिपाया जा रहा है।

एसपी ने दिलाया भरोसा

हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही या साजिश सामने आती है, तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग पूरी संवेदनशीलता के साथ मामले की समीक्षा करेगा और परिवार को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : दूसरी शादी करेंगे मंत्री विक्रमादित्य सिंह: शादी का कार्ड हुआ वायरल..

परिजनांे की मांग सच आए सामने

एक मां की ममता, एक पिता की उम्मीद, और परिवार की आंखों में पलता हर सपना, सब कुछ उस एक बेटे में था। बेटा तो चला गया, मगर उसका सच आज भी अधूरा है। और जब तक यह सच सामने नहीं आता, तब तक इस परिवार का दर्द भी अधूरा ही रहेगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख